आयुष बडोनी को मिला मौका
वॉशिंगटन सुंदर की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों के लिए आयुष बडोनी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। 26 साल के बडोनी दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। बडोनी ने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं। बुधवार को राजकोट में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।
बडोनी का रिकॉर्ड कैसा है?
27 लिस्ट ए मैच में बडोनी ने 36 की औसत से 693 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके नाम 18 विकेट भी हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। बडोनी को 5 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 4 विकेट लिए। बल्लेबाजी में तीन पारियों में 16 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने करीब 58 की औसत और 83 की स्ट्राइक रेट से 1681 रन बनाए हैं। 96 टी20 में बडोनी के नाम 1788 रन हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में बडोनी ने 19 छक्के मारे थे।
गंभीर ने दिया था एलएसजी में मौका
गौतम गंभीर 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बने थे। इस सीजन की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने आयुष बडोनी को खरीदा। उससे पहले लगातार तीन सीजन वह अनसोल्ड रहे थे। गंभीर ने पहले मैच से बडोनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। उन्होंने फिफ्टी लगाकर गंभीर को भरोसे को सही साबित किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी।














