अक्षर पटेल की होगी वापसी?
दूसरे मैच में चोट के कारण उप-कप्तान अक्षर पटेल नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया गया था। कुलदीप ने दूसरे मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे। जहां बाकी गेंदबाजों ने रन लुटाए, वहीं कुलदीप ने न सिर्फ विकेट लिए बल्कि रन रेट पर भी लगाम लगाई। अब अक्षर पटेल की वापसी के साथ कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है।
जसप्रीत बुमराह लौटेंगे वापस?
वहीं, दूसरे मैच से आराम दिए गए मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे मैच में टीम में वापस आ जाएंगे। उनकी जगह दूसरे मैच में खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बुमराह के लिए जगह बनानी होगी और वह संभवतः बेंच पर लौट जाएंगे। इन दो बड़े बदलावों के अलावा टीम में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं है। भारतीय टीम इस संयोजन के साथ T20 वर्ल्ड कप भी खेलेगी, इसलिए वे तीसरे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगे।
तीसरे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।















