रोहित और विराट को लेकर ब्रेसवेल ने क्या कहा?
माइकल ब्रेसवेल भारत दौरे पर न्यूजीलैंड वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं। मुंबई में विलिंगटन स्पोर्ट्स क्लब में बात करते हुए माइकल ब्रेसवेल ने कहा, ‘मैं उन्हें (विराट और रोहित) विश्व कप में खेलते देखना चाहता हूं। दोनों अभी भी काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और इसलिए रुकने का कोई कारण नहीं दिखा। उनका रिकॉर्ड ही सब कुछ बताता है, व्यक्तिगत के साथ टीम का भी। वे कुछ बेहतरीन भारतीय टीमों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने बल्ले से उस टीम की अगुवाई की है। उन्हें कम समझना बेवकूफी होगी।’
11 जनवरी से न्यूजीलैंड के भारत दौरे की शुरुआत होगी। वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 मैचों की सीरीज होगी। भारत में खेलने को लेकर ब्रेसवेल ने कहा- जब भी हम भारत आते हैं तो यहां दर्शक काफी ज्यादा होते हैं। यहां क्रिकेट के लिए लोगों का प्यार मुझे सबसे अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि जब हम अच्छा खेलते हैं तो हमें भी सपोर्ट मिलता है। ऐसा दुनिया की दूसरी जगहों पर काफी कम देखने को मिलता है। यहां आकर क्रिकेट खेलना और दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को टेस्ट करना हमेशा खुशी की बात होती है।
विराट के टीममेट रह चुके हैं माइकल ब्रेसवेल
34 साल के माइकल ब्रेसवेल का वनडे में दमदार रिकॉर्ड है। 40 मैचों में 37 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने 912 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी सबसे बड़ी 140 रनों की पारी भारत के खिलाफ ही खेली थी। वह आईपीएल में विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं।














