गिल और अय्यर वापसी कर रहे
भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल गर्दन की इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोट लगी थी। दोनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर नजर आएंगे। अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के दो मुकाबले खेलकर अपनी फिफ्टी साबित की है। वह अच्छी लय में दिख रहे हैं और एक मैच में अर्धशतक भी लगाया।
कब और कहां देखें लाइव मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 11 जनवरी को खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर होगी। मैच के लिए टॉस 1 बजे हो जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके साथ ही ब्रॉडकास्टर देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाया जा सकता है।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।














