ऋषभ पंत को प्रैक्टिस में चोट लगी
ऋषभ पंत को बल्लेबाजी का अभ्यास करते समय कमर के ऊपरी हिस्से में पसलियों के पास चोट लगी है। एक थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद लगने से उन्हें यह चोट आई। चोट लगने के बाद फिजियो ने पंत का इलाज लिया लेकिन वह काफी परेशानी में दिख रहे थे। इसकी वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा। सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘ऋषभ पंत को दाहिनी तरफ खिंचाव के साथ आंतरिक तिरछी मांसपेशी में चोट का पता चला है। इसलिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।’
प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल था
28 साल के ऋषभ पंत सिर्फ टेस्ट में ही भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं। टी20 इंटरनेशनल में वह लंबे समय से टीम से बाहर हैं। वनडे में ही एक्सीडेंट से वापसी के बाद उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। 2024 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ वह मैदान पर उतरे थे। चैंपियंस ट्रॉफी में पंत टीम का हिस्सा थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। 2018 में वनडे डेब्यू करने वाले पंत ने 8 साल में सिर्फ 31 मैच खेले हैं। इसमें 33.5 की औसत से उनके नाम 871 रन हैं।
कौन लेगा ऋषभ पंत की जगह?
बीसीसीआई की तरफ से ऋषभ पंत को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। पंत की जगह टीम में ध्रुव जुरेल को बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जा सकता है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा चयनकर्ताओं के पास ईशान किशन का भी विकल्प है।













