कुत्ते से बाल-बाल बचे श्रेयस अय्यर
वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले श्रेयस अय्यर के साथ एक मजेदार वाकया हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एयरपोर्ट पर एक कुत्ते ने उन्हें काटने की कोशिश की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एयरपोर्ट पर देखा गया। वह जाते हुए एक फैन को ऑटोग्राफ देने लगे। इसी समय पास में खड़ी एक महिला के हाथ में कुत्ता था। श्रेयस ने जब प्यार से कुत्ते को छूने की कोशिश की। इसी दौरान कुत्ते ने उन्हें काटने की कोशिश की। हालांकि अय्यर सचेत थे उन्होंने तुरंत अपना हाथ पीछे खींच लिया।
विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने फिफ्टी ठोकी
विजय हजारे ट्रॉफी में दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दो मैच खेले। हिमाचल के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की पारी खेली। 53 गेंदों पर उन्होंने 10 चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। इसके बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 34 गेंद पर 45 रन बनाए। इन दोनों पारियों से अय्यर ने दिखा दिया है कि वह लय में हैं। वनडे क्रिकेट में वह टीम इंडिया के सबसे अहम बल्लेबाजों में एक हैं। 73 मुकाबलों में अय्यर ने करीब 48 की औसत और 99 की स्ट्राइक रेट से 2917 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 23 फिफ्टी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैच लेने के दौरान वह चोटिल हो गए थे। पॉइंट पर पीछे की तरफ भागते हुए अय्यर ने एलेक्स कैरी का कैच लपका था। इस दौरान उनके पेट में चोट लग गई थी। कई दिनों तक वह सिडनी के अस्पताल में भर्ती रहे।














