मैट हेनरी ने पहली गेंद पर बोल्ड किया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में संजू सैमसन पहली ही गेंद पर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पारी का पहला ओवर डाला। संजू सैमसन पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। लेग स्टंप की गेंद वह पूरी तरह मिस कर गए। संजू का पैर नहीं चला और उन्हें गोल्डन डक होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
तीन मैचों में संजू सैमसन के सिर्फ 16 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अभी तक संजू सैमसन ने तीन मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं। पहले मैच में दो चौकों की मदद से उन्होंने 10 रन बनाए थे। दूसरे ओवर में उनका विकेट गिरा था। दूसरे मैच में डेवोन कॉन्वे की खराब फील्डिंग की वजह से उन्हें जीरो पर जीवनदान मिला था। वह गेंद छक्के के लिए चली गई थी और तीन गेंद बाद ही संजू आउट हो गए। अब तीसरे मैच में उनका खाता भी नहीं खुला है।
संजू का औसत 25 से भी कम का
संजू सैमसन का यह भारत के लिए 55वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। अभी तक उन्होंने 47 पारियों में बैटिंग की है। 7वीं बार वह खाता खोले बिना आउट हुए हैं। संजू का इस फॉर्मेट में औसत 25 से भी नीचे आ गया है। उनके नाम तीन शतक और तीन अर्धशतक हैं। उन्होंने तीन फिफ्टी आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान के खिलाफ बनाए हैं।













