संजू सैमसन के लिए मुसीबत
संजू सैमसन ने अपना आखिरी अर्धशतक आठ पारियों पहले लगाया था। नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाने के बाद से उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए हैं। 50 से ज्यादा मैच खेलने के बाद संजू सैमसन का औसत 25 से नीचे चला गया है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या टीम इंडिया ने शुभमन गिल को बाहर रखकर गलती की? इतना ही नहीं मौजूदा समय में ईशान किशन तगड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। अगर सैमसन की फॉर्म सही नहीं हुई तो ईशान प्लेइंग 11 में सैमसन की जगह ले सकते हैं।
शुभमन गिल की जगह दी गई
शुभमन गिल को मुख्य स्क्वाड से बाहर रखा गया, लेकिन उनके आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं। शुभमन गिल ने 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 869 रन बनाए हैं, जिनका औसत 28 रहा है। यह संजू सैमसन के मौजूदा प्रदर्शन से काफी बेहतर है। उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 140 के आसपास है, जो कि अच्छा माना जाता है।
बढ़ता जा रहा है खतरा
वर्ल्ड कप जैसे-जैसे करीब आ रहा है, संजू सैमसन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। अगर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों में अपनी फॉर्म वापस नहीं ला पाते हैं, तो सेलेक्टर्स को कोई बड़ा और शायद आखिरी फैसला लेना पड़ सकता है। ईशान की बात करें तो उन्होंने दूसरे टी20 में 32 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं ईशान ने लगातार घरेलू क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है।














