हेड टू हेड में भारत आगे
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हमेशा परेशान किया है। टी20 इंटरनेशनल में हालांकि भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड पर थोड़ा भारी है। दोनों के बीच अभी तक 25 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारतीय टीम को 14 जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड ने 10 को अपने नाम किया है। भारत को मिली 14 जीत में 2 जीत सुपर ओवर की भी हैं। 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने लगातार दो मैच सुपर ओवर में जीते थे। वहीं दोनों टीमों का एक मुकाबला टाई रहा।
भारत में टी20 सीरीज जीत चुका न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने भारत में खेली अपनी पहली टी20 सीरीज को जीता था। 2012 में कीवी टीम भारत दौरे पर थी। दो मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-0 से अपने नाम कर लिया था। पहला मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। दूसरे मैच को न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर एक रन से जीता था। हालांकि इसके बाद हुई तीनों सीरीज को भारतीय टीम ने अपने नाम किया।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी।














