• Sports
  • IND vs NZ ODI 2026: न्यूजीलैंड के खिलाफ बनेंगे 85 रन, फिर गांगुली, अजहर और वीरू को पछाड़ देंगे रोहित शर्मा

    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब करियर के उस दौर में हैं, जब उनके बल्ले से निकलने वाले हर रन से कोई न कोई रिकॉर्ड टूट सकता है। पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई दिए थे। अब टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में वे दोबारा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब करियर के उस दौर में हैं, जब उनके बल्ले से निकलने वाले हर रन से कोई न कोई रिकॉर्ड टूट सकता है। पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई दिए थे। अब टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में वे दोबारा न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेंगे, जो 11 जनवरी से भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरे पर न्यूजीलैंड 3 वनडे मैच खेलेगी, जिसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे। इस सीरीज में रोहित शर्मा की निगाहें एक खास रिकॉर्ड पर रहेगी। दरअसल इस सीरीज में रोहित शर्मा महज 85 रन बनाकर कई पुराने भारतीय दिग्गजों को पछाड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में कई पायदान ऊपर आ सकते हैं।

    गांगुली को पछाड़ने के लिए 7 रन की ही है जरूरत

    रोहित शर्मा ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में 29 बार रोहित ने बल्लेबाजी की है, जिसमें 2 शतक और 3 फिफ्टी के साथ उनके नाम पर 38.32 के औसत से 1,073 रन दर्ज हैं। इन रनों के साथ रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों में रन बनाने के लिहाज से छठे नंबर पर हैं। रोहित से ठीक आगे लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 32 वनडे मैच की 31 पारी में 35.96 के औसत से 1,079 रन बनाए थे। रोहित 7 रन और बनाते ही गांगुली से आगे निकल जाएंगे।

    अजहर को 46 रन और वीरू को 85 रन बनाकर पछाड़ेंगे

    इस लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन 40 मैच की 39 पारी में 36.06 की औसत से 1,118 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने महज 23 मैच की 23 पारी में ही 52.59 के औसत से 1,157 रन बनाए हैं और तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में 45 रन बनाकर पहले अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ेंगे और फिर 85 रन बना लेंगे तो वीरू से भी आगे निकल जाएंगे।

    कोहली-तेंदुलकर से आगे नहीं निकल पाएंगे

    सहवाग, अजहर और गांगुली को पछाड़ने के बाद भी रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर ही रह जाएंगे। उनसे आगे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर रहेंगे, जिन्हें पीछे छोड़ना रोहित के लिए संभव नहीं होगा। विराट कोहली लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 33 मैच की 33 पारी में 55.23 के औसत से 1657 रन बनाए हैं। कोहली भी आगामी सीरीज में खेलेंगे और तब वे लिस्ट में नंबर-1 पर मौजूद सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल सकते हैं।

    सचिन तेंदुलकर ने 42 मैच की 41 पारी में 1,750 रन 46.05 के औसत से बनाए थे। कोहली को सचिन से आगे निकलने के लिए महज 94 रन की जरूरत है। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच में दो शतक और एक फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद वे विजय हजारे ट्रॉफी के भी दो मैच में एक शतक और एक फिफ्टी लगा चुके हैं। इस फॉर्म को देखते हुए तेंदुलकर का रिकॉर्ड उनके लिए बाएं हाथ का काम माना जा रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।