कैसी होगी वडोदरा की पिच?
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह पहला पुरुष इंटरनेशनल मैच होगा। यहां पहला इंटरनेशनल मैच के साथ ही डब्ल्यूपीएल के मुकाबले हो चुके हैं। मैच में पिच सपाट रहने की उम्मीद है। शाम के समय ओस की वजह से बैटिंग और आसान हो जाएगी। यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। गेंदबाज विकेट लेने से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते नजर आ सकते हैं। ऐसे में मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है।
वडोदरा के मौसम का हाल
वडोदरा में क्रिकेट के लिए आदर्श मौसम है। मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। उस समय तापमान करीब 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। साम होने के बाद यह 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है और इसी वजह से फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार लय के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद करेगी।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मिचेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फॉल्क्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लर्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनॉक्स, माइकल रे।














