• Sports
  • IND vs NZ: ‘क्या सलेक्टर और टीम मैनेजमेंट साथ नहीं बैठते?’ नीतीश रेड्डी को लेकर गौतम गंभीर की जबरदस्त खिंचाई

    नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच से पहले एक बार फिर टीम में नीतीश कुमार रेड्डी की मौजूदगी मुद्दा बन गई है। टीम इंडिया के लिए बार-बार चुने जाने के बावजूद बेंच पर बैठे रहने को मजबूर नीतीश के सलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटरों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच से पहले एक बार फिर टीम में नीतीश कुमार रेड्डी की मौजूदगी मुद्दा बन गई है। टीम इंडिया के लिए बार-बार चुने जाने के बावजूद बेंच पर बैठे रहने को मजबूर नीतीश के सलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि नीतीश को यदि चुना जा रहा है तो प्लेइंग-11 में खेलने का मौका दिया जाए वरना उन्हें केवल बेंच पर बैठाने के लिए चुनने का कोई तुक नहीं है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने नीतीश को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की खिंचाई की है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार रेड्डी को तीनों फॉर्मेट की टीम में चुनने के बावजूद प्लेइंग-11 में नहीं उतारना टीम मैनेजमेंट और सलेक्टर्स के बीच कनेक्शन नहीं होने की बात दिखा रही है। साथ ही टीम मैनेजमेंट के मैच-डे प्लान्स पर भी सवाल उठा रही है।

    ‘फ्यूचर प्लानिंग’ का हिस्सा, लेकिन विकसित कैसे होंगे रेड्डी?

    आकाश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में पहले वनडे मैच की टीम का जिक्र किया और कहा कि तीन स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर मैच में उतारे, लेकिन रेड्डी फिर भी प्लेइंग-11 से बाहर रह गए। यह महज एक सलेक्शन कॉल नहीं है बल्कि ये किसी खिलाड़ी को टीम में ‘बैलेंस’ बनाने और ‘फ्यूचर प्लानिंग’ के नाम पर लेने के तर्क के बारे में है। आप उन्हें वो गेम टाइम ही नहीं दे रहे हो, जिसकी उन्हें इस भूमिका (ऑलराउंडर) के तौर पर विकसित होने के लिए जरूरत है।

    ‘क्या किया है रेड्डी ने, जो उन्हें चुना गया है?’

    आकाश ने नीतीश के सलेक्शन पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा,’क्या सलेक्टर्स और कोचिंग स्टाफ आपस में एकमत नहीं हैं? मैं अब तक नहीं समझ पाया हूं कि नीतीश कुमार रेड्डी ने ऐसा क्या किया है, जिसके लिए उन्हें टीम में चुना गया है।’ आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,’जब भी किसी फॉर्मेट की टीम चुनी जाती है, आप उनका नाम उसमें पाएंगे। हर बार कहा जाता है कि हमें एक ऑलराउंडर की जरूरत है। ऑलराउंडर के तौर पर न तो नीतीश पर पूरे बैटिंग रोल के लिए भरोसा किया गया और ना ही उनका इस्तेमाल चौथे बॉलिंग ऑप्शन के तौर पर किया गया है।’

    आकाश ने गिनाए नीतीश को नहीं उतारने के कई मौके

    आकाश चोपड़ा ने टेस्ट मैचों से वनडे तक के कई मौके भी गिनाए, जिनमें नीतीश का इस्तेमाल हो सकता था, लेकिन उन्हें नहीं खेलाया गया। उन्होंने कहा,’अहमदाबाद में हमने उन्हें टीम में लिया, लेकिन बैटिंग भी नहीं कराई और केवल 5-6 ओवर गेंदबाजी कराई। दिल्ली में भी यही हुआ। हम 200 ओवर में भी उनसे 1 ओवर बॉलिंग नहीं कराते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ओस बहुत थी, वहां स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। लेकिन वहां भी नीतीश कुमार रेड्डी को नहीं खेलाया गया। जब हम वडोदरा पहुंचे तो यहां भी वही कहानी दोहराई गई। नीतीश कुमार रेड्डी नहीं उतारे गए।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।