विराट कोहली को पसंद नहीं विकेट पर जश्न
विराट कोहली को यह पसंद नहीं आता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद विराट से पूछा गया कि जब वह बैटिंग के लिए आते हैं तो दर्शक झूम उठते हैं। इसपर विराट ने कहा, ‘मैं इस बारे में जानता हूं और सच कहूं तो मुझे यह अच्छा नहीं लगता। मैंने एमएस के साथ भी ऐसा होते देखा है। जो खिलाड़ी वापस जा रहा होता है, उसके लिए यह अच्छा एहसास नहीं होता। मैं दर्शकों के उत्साह को समझता हूं लेकिन मैं वही करने की कोशिश करता हूं जो मुझे करना है और ज्यादा सोचता नहीं हूं।’
विराट ने आगे कहा- मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। सच कहूं तो यह एक आशीर्वाद है। जो चीज आपको पसंद है, उसे करके इतने सारे लोगों को इतनी खुशी देना। बचपन से जिस खेल से प्यार किया है, उसे खेलना। मैं और क्या मांग सकता हूं? मैं अपना सपना जी रहा हूं और लोगों को मुस्कुराते देखकर मुझे खुशी होती है।
भारतीय टीम को 6 विकेट से मिली जीत
इस मैच में विराट कोहली शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था। विराट ने लगातार 5 वनडे मुकाबलों में 50 या उससे रनों ज्यादा की पारी खेली है। शुभमन गिल (56) और श्रेयस अय्यर (49) ने भी उनका बखूबी साथ दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए बोर्ड पर 300 रन टांगे थे। भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर 301 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।













