सबसे पहले टॉस जीतकर इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन बनाने दिए। इसके बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 155 रन बनाए और इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के इस रनचेज को देखकर पूरी दुनिया हैरान है। इसी बीच टीम इंडिया ने पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
खतरे में आया पाकिस्तान का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज को जीतते ही पाकिस्तान के एक ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जिसे पिछले 8 साल से किसी भी फुल मेंबर देश ने नहीं तोड़ा है। यह रिकॉर्ड है लगातार फुल मेंबर देश द्वारा सबसे ज्यादा टी20 सीरीज जीतने का। पाकिस्तान ने साल 2016 से 2018 के बीच में कुल 11 टी20 सीरीज जीती थी। वहीं टीम इंडिया ने साल 2024 से अब तक 11वीं टी20 सीरीज लगातार जीतकर उनकी बराबरी कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया अगली सीरीज जीतते ही पाकिस्तान के रिकॉर्ड तो तोड़ देगी।
लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने वाली टीमें (फुल मेंबर टीमें)
- 11 – भारत (2024 – वर्तमान)
- 11 – पाकिस्तान (2016-18)
- 7 – भारत (2017-18)
- 6 – भारत (2019-21)
टी20 वर्ल्ड कप से पहले कमाल के फॉर्म में भारत
07 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जाना है। इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम कमाल के फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबले में एक चैंपियन टीम की तरह खेला। मुश्किल से मुश्किल स्थिति में भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखा। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेलेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 फरवरी को खेला जाना है।














