• Sports
  • IND vs SA: बुरी तरह कुटाई के बाद अगले ही मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच, अर्शदीप सिंह ने इस खास को समर्पित किया अवॉर्ड

    धर्मशाला: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    धर्मशाला: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 4 ओवरों में महज 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम महज 117 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने महज 15.5 ओवरो में जीत दर्ज कर ली।

    अपने घरेलू मैदान पर सीरीज के दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह की खूब धुनाई हुई थी। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘जब मैं मैदान पर आया तो सब मुझसे कह रहे थे कि यह भी तुम्हारा होम ग्राउंड है। तो सबसे पहले मैंने उनसे कहा- ‘नहीं, यह मेरा होम ग्राउंड नहीं है।’ हमने बस बुनियादी बातों पर ध्यान दिया और अपनी स्किल्स पर भरोसा किया।’

    भारत ने कटक में खेले गए सीरीज के पहले मैच को 101 रन से जीता था, जिसके बाद न्यू चंडीगढ़ में खेले गए अगले मुकाबले को 51 रन से गंवा दिया, लेकिन अब टीम इंडिया ने एक शानदार जीत दर्ज की है।

    अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘जब आप इस स्तर पर खेलते हैं, तो कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप वो चीजें नहीं कर पाते जो आप करना चाहते हैं। पिछला मैच एक खराब दिन था, इसलिए इस मैच में बेहतरीन बॉलिंग करके अच्छा लग रहा है। इस मुकाबले में मैंने बस गेंद को सही जगह पर पिच किया और विकेट से जितनी हो सके उतनी मदद लेने की कोशिश की। विकेट में थोड़ी मदद थी, मौसम भी ठंडा था, इसलिए यहां काफी स्विंग और सीम मिल रही थी। मैंने बस सही जगह पर बॉल डाली और उसका इनाम मिला।’

    अंत में अर्शदीप सिंह ने कहा- मेरी भतीजी यहां है, वह 10 महीने की है, मैं यह अवॉर्ड उसे समर्पित करना चाहता हूं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।