• Sports
  • India cricket calendar 2026: टीम इंडिया की असली ‘अग्निपरीक्षा’, टी20 वर्ल्ड कप के साथ साल 2026 का पूरा पैक शेड्यूल यहां देखें

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 चुनौतियों और रोमांच से भरा होने वाला है, जहां टीम इंडिया का लक्ष्य अपनी पिछली कमियों को सुधारते हुए वैश्विक स्तर पर अपना दबदबा बनाए रखना होगा। साल 2025 टीम के लिए मिला-जुला रहा, जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 1, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 चुनौतियों और रोमांच से भरा होने वाला है, जहां टीम इंडिया का लक्ष्य अपनी पिछली कमियों को सुधारते हुए वैश्विक स्तर पर अपना दबदबा बनाए रखना होगा। साल 2025 टीम के लिए मिला-जुला रहा, जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया। अब 2026 की सबसे बड़ी चुनौती घरेलू मैदान पर होने वाले टी20 विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करना है। साल की शुरुआत 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से होगी, जिसके मैच वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे। इसके ठीक बाद न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होगी, जो नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में आयोजित की जाएगी।

    टी20 वर्ल्ड कप इसी साल

    फरवरी का महीना भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ा उत्साह लेकर आएगा, क्योंकि भारत अपनी मेजबानी में टी20 विश्व कप की शुरुआत करेगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगी, जिसके बाद दिल्ली में नामीबिया से मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का सबसे प्रतीक्षित हाई-वोल्टेज मैच 15 फरवरी को कोलंबो में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा, जबकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ अहमदाबाद में होगा। विश्व कप का फाइनल 8 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है, और इसके तुरंत बाद मार्च के अंत से मई के अंत तक आईपीएल का भव्य आयोजन होगा। इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच खिलाड़ियों की फिटनेस और रोटेशन पॉलिसी टीम प्रबंधन के लिए एक बड़ी परीक्षा साबित होगी।

    IPL खत्म होते ही इंटरनेशनल मुकाबले शुरू

    आईपीएल की थकान मिटने से पहले ही जून में अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी, जिसमें तीन वनडे और एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे पर रवाना होगी, जहां उसे पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की लंबी सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढालना टीम के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि अगस्त में फिर टीम को श्रीलंका का दौरा करना है जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह मध्य-वर्ष का सत्र भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ और विदेशी दौरों पर उनके लचीलेपन को परखने वाला होगा, क्योंकि मैच लगातार विभिन्न प्रारूपों में खेले जाएंगे और रिकवरी के लिए बहुत कम समय उपलब्ध होगा।

    साल के अंतिम चार महीने क्रिकेट के लिहाज से और भी ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं, जिसकी शुरुआत सितंबर में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की मेजबानी से होगी। सितंबर में ही जापान में होने वाले एशियाई खेलों में भी भारतीय टीम की भागीदारी देखने को मिलेगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए भारत दौरे पर आएगी। अक्टूबर और नवंबर में भारतीय टीम एक बार फिर विदेशी दौरे पर न्यूजीलैंड जाएगी, जहां दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। साल 2026 का अंत दिसंबर में श्रीलंका की मेजबानी के साथ होगा, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। कुल मिलाकर, यह पूरा साल भारतीय टीम के लिए अग्निपरीक्षा की तरह होगा, जहां उन्हें लगातार यात्रा और कड़े मुकाबलों के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।