• Sports
  • India Cricket Schedule 2026: टी20 वर्ल्ड कप से एशियन गेम्स तक, चेक कर लीजिए 2026 में भारतीय क्रिकेट की अहम तारीख

    नई दिल्ली: साल 2025 अब बीतने जा रहा है और 2026 अपनी दस्तक देने लगा है। साल 2025 खत्म होने से पहले जहां 12 महीने में मिली सफलता-असफलता और रिकॉर्ड याद किए जा रहे हैं, वहीं यह भी हर कोई जानना चाहता है कि अगली चुनौती क्या है? हर क्रिकेट फैन को पता है कि


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: साल 2025 अब बीतने जा रहा है और 2026 अपनी दस्तक देने लगा है। साल 2025 खत्म होने से पहले जहां 12 महीने में मिली सफलता-असफलता और रिकॉर्ड याद किए जा रहे हैं, वहीं यह भी हर कोई जानना चाहता है कि अगली चुनौती क्या है? हर क्रिकेट फैन को पता है कि टीम इंडिया को इस साल अपने टी20 खिताब का बचाव करना है तो महिला क्रिकेट में भी पहली बार टी20 चैंपियन बनने की उम्मीद सभी ने लगा ली है। यह उम्मीद जगी है, इस साल महिला क्रिकेटरों के 52 साल बाद पहली वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का ऐतिहासिक कारनामा करने के कारण। अब ऐसा ही इतिहास उनसे टी20 वर्ल्ड कप में भी रचने की उम्मीद क्रिकेट फैंस को है। इसके अलावा एशियन गेम्स में भी महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों को भाग लेकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। चलिए आपको बताते हैं कि इस साल टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल क्या है?

    न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पुरुष टीम की शुरुआत

    पुरुष टीम इंडिया के लिए साल 2026 की चुनौतियों की शुरुआत व्हाइट बॉल क्रिकेट से होगी। यह चुनौती देने के लिए न्यूजीलैंड की टीम जनवरी के दूसरे सप्ताह में भारत पहुंच रही है। साल 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्ऱॉफी जीती है तो एशिया कप खिताब भी अपने नाम किया है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उसे हराना लगभग असंभव सा रहा है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैचों की सीरीज उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपना रंग बरकरार रखने में मदद देगी, जिसमें टीम इंडिया दावेदार के तौर पर उतर रही है।

    टी20 वर्ल्ड कप है असली चुनौती

    टीम इंडिया के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2026 असली चुनौती है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च को फाइनल के साथ समापन होगा सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टी20 टीम इंडिया को इसमें दो मिथक तोड़ने होंगे। पहला मिथक मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतने का है, जबकि दूसरा मिथक है कि लगातार दो बार कोई टीम यह खिताब नहीं जीती है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था और अब मुकाबला उसकी ही मेजबानी में हो रहा है। आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत की मेजबानी में खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में भारतीय चुनौती को खत्म कर दिया था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने फाइनल मुकाबला जीतकर अपने देश के लिए 1979 के बाद पहला वैश्विक खिताब जीता था।

    टी20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल और एशिया कप

    टी20 वर्ल्ड कप के फौरन बाद भारतीय क्रिकेट कैलेंडर के सबसे बड़े शो इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2026 ) का धमाल शुरू हो जाएगा। इसका आयोजन मार्च से मई तक होगा, क्योंकि इस दौरान कोई इंटरनेशनल शेड्यूल तय नहीं है। भारतीय पुरुष टीम को इस साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सायकल के तहत कम से कम 4 रेड बॉल टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें दो सीरीज विदेश में होनी हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ये दोनों विदेशी सीरीज साल के आखिरी छमाही में शेड्यूल हैंय़

    महिला कैलेंडर की शुरुआत WPL के साथ

    महिला क्रिकेट का धमाल यूं तो श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तहत चल ही रहा है, लेकिन इसका असली हंगामा वुमन्स प्रीमियर लीग ( WPL 2026 ) के साथ शुरू होगा, जो इस साल फरवरी-मार्च के बजाय जनवरी-फरवरी में शेड्यूल की गई है। इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जून-जुलाई में इंग्लैंड में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन महिला वर्ग में किया जाएगा। वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड की महिलाओं के साथ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। यह अवसर ऐतिहासिक है, क्योंकि लॉर्ड्स में आज तक महिला टेस्ट मैच आयोजित नहीं हुआ है।

    यह है भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का 2026 का शेड्यूल

    दौरा / सीरीज / इवेंट मेजबान देश मैच तारीख
    भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत 5 T20I, 3 ODI 11 – 31 जनवरी
    ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका T20I टूर्नामेंट 7 फरवरी – 8 मार्च
    भारत बनाम अफगानिस्तान भारत 1 टेस्ट, 3 ODI जून (तारीखें तय होना बाकी)
    इंग्लैंड बनाम भारत इंग्लैंड 5 T20I, 3 ODI 1 – 19 जुलाई
    श्रीलंका बनाम भारत श्रीलंका 2 टेस्ट अगस्त (तारीखें तय होना बाकी)
    अफगानिस्तान बनाम भारत तय होना बाकी (TBD) 3 T20I सितंबर (तारीखें तय होना बाकी)
    भारत बनाम वेस्टइंडीज भारत 3 ODI, 5 T20I सितंबर – अक्टूबर
    एशियाई खेल 2026 जापान T20I टूर्नामेंट 19 सितंबर – 4 अक्टूबर
    न्यूजीलैंड बनाम भारत न्यूजीलैंड 2 टेस्ट, 3 ODI, 5 T20I अक्टूबर – नवंबर
    भारत बनाम श्रीलंका भारत 3 ODI, 3 T20I दिसंबर (तारीखें तय होना बाकी)

    यह है भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 2026 का कैलेंडर

    दौरा / सीरीज / इवेंट मेजबान देश फॉर्मेट तारीख
    ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ऑस्ट्रेलिया 1 टेस्ट, 3 T20I, 3 ODI 15 फरवरी – 9 मार्च
    इंग्लैंड बनाम भारत इंग्लैंड 3 T20I 28 मई – 2 जून
    ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 इंग्लैंड और वेल्स T20I टूर्नामेंट 12 जून – 5 जुलाई
    इंग्लैंड बनाम भारत इंग्लैंड 1 टेस्ट 10 – 13 जुलाई
    एशियाई खेल 2026 जापान T20I टूर्नामेंट 19 सितंबर – 4 अक्टूबर

    सितंबर में होंगे एशियन गेम्स

    भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के टारगेट पर एशियन गेम्स 2026 ( Asian Games 2026 ) का गोल्ड मेडल भी है, जिसका आयोजन 19 सितंबर से 4 अक्तूबर तक जापान के नागोया और आइची में किया जा रहा है। इसके अलावा भी भारतीय पुरुष और महिला टीमों को पूरा साल तीनों फॉर्मेट में अपने घर और विदेश में कई द्विपक्षीय सीरीज में भाग लेने का मौका मिलेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।