पीएम मोदी ने कहा कि अपने दोस्त, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करके खुशी हुई और उन्हें और इजरायल के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। हमने आने वाले साल में भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमने क्षेत्रीय स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद से ज्यादा मजबूती से लड़ने के अपने साझा संकल्प को दोहराया। दरअसल, पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हुई ये बातचीत ऐसे समय हुई है, जब पूरी दुनिया की वैश्विक राजनीति में हालात डामाडोल हैं।
क्या ईरान बनेगा ट्रंप का अगला शिकार?
इतिहास में पहली बार किसी देश के राष्ट्रपति को उसके देश में घुसकर गिरफ्तार किया गया है और विदेशी धरती पर ले जाकर उसके खिलाफ केस चलाया जा रहा है। ये कारनामा अमेरिका के सदर डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। उन्होंने अपनी कमांडो फोर्स भेजकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अरेस्ट कर लिया है। मादुरो पर ट्रंप ने अमेरिका में ड्रग्स और गन अवैध रूप से भेजने का आरोप लगाया है। वेनेजुएला का किला ढहने के बाद अब माना जा रहा है कि ट्रंप की एकतरफा कार्रवाई का अगला शिकार ईरान बन सकता है। अगर अब ट्रंप ईरान पर भी कुछ एक्शन ले लेते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि हाल ही में ईरान और इजरायल की एक झड़प के बीच अमेरिका ने ईरान पर बम बरसा दिए थे।
हमेशा भारत के साथ खड़ा रहा है इजरायल
बता दें कि भारत और इजरायल के रिश्ते हमेशा से ही अच्छे रहे हैं और जरूरत पड़ने पर इजरायल भारत के लिए हमेशा खड़ा रहा है। इजरायल लगातार भारत को अत्याधुनिक हथियारों की भी सप्लाई करता रहा है। इतना ही नहीं यूनाइटेड नेशन से लेकर तमाम वैश्विक संस्थानों में भी इजरायल खुलकर भारत के पक्ष में खड़ा होता आया है।













