• International
  • India Poland News: भारत और पोलैंड में कैसा विवाद, पाकिस्तान और रूस को लेकर दिल्ली और वॉरसा आमने-सामने

    वारसॉ: भारत और पोलैंड में राजनयिक विवाद पैदा हो गया है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है। यह विवाद पोलैंड के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की की भारत यात्रा के दौरान चरम पर पहुंच गया है। सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राडोस्लाव सिकोरस्की


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वारसॉ: भारत और पोलैंड में राजनयिक विवाद पैदा हो गया है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है। यह विवाद पोलैंड के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की की भारत यात्रा के दौरान चरम पर पहुंच गया है। सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राडोस्लाव सिकोरस्की के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों देशों ने पाकिस्तान और रूस को लेकर अपने मतभेद जाहिर किए। पोलैंड नाटो देश है, जो रूस को खतरे के तौर पर देखता है। इस देश में अमेरिका का बड़ा मिलिट्री बेस भी है।

    जयशंकर ने सिकोरस्की से क्या कहा

    द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड के पाकिस्तान के साथ नए संबंधों पर निशाना साधते हुए जयशंकर ने सिकोरस्की से कहा कि भारत उम्मीद करता है कि उसके पार्टनर पड़ोस में आतंकवाद को “बढ़ावा” न दें। जयशंकर ने उन्हें यूरोपीय संघ द्वारा भारत के व्यापार और रूस से तेल आयात पर लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में भी एक कड़ा संदेश दिया, जिसे उन्होंने “चुनिंदा निशाना साधना” कहा। इस बैठक का वीडियो सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है।

    सिकोरस्की की पाकिस्तान यात्रा से भारत नाराज

    हैदराबाद हाउस में हुई इस बैठक में जयशंकर ने कहा कि वह सिकोरस्की की क्षेत्र की हाल की कुछ यात्राओं पर चर्चा करना चाहते हैं”, जो अक्टूबर 2025 में पोलिश विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा का सीधा संदर्भ था, जहां उन्होंने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी। सिकोरस्की की पाकिस्तान यात्रा से भारत नाराज है, क्योंकि यह यात्रा मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कुछ महीने बाद हुई थी।

    जयशंकर ने पोलैंड को खूब सुनाया

    जयशंकर ने कहा, “पोलैंड को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए और हमारे पड़ोस में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने में मदद नहीं करनी चाहिए।” सिकोरस्की एक पूर्व पत्रकार हैं जिन्होंने 1986-1989 में अफगानिस्तान युद्ध को कवर किया था। उन्होंने उस वक्त पाकिस्तान में काफी समय बिताया था। इस पर जयशंकर ने कहा कि वह “इस क्षेत्र के लिए कोई अजनबी नहीं हैं और निश्चित रूप से सीमा पार आतंकवाद की लंबे समय से चली आ रही चुनौती से परिचित होंगे।”

    पोलैंड ने रूस को लेकर भारत पर निशाना साधा

    हैदराबाद हाउस में बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, सिकोरस्की ने कहा कि भारत और पोलैंड के संबंधित क्षेत्रों के बारे में बातचीत “स्पष्ट” थी। उन्होंने कहा, “हम सभी की क्षेत्रीय चिंताएं हैं और हम सभी के पड़ोसी हैं, और पड़ोसियों के साथ अवसर और चुनौतियां दोनों होती हैं।” उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर भारत और पोलैंड “एक ही राय” के हैं। “हमें भी चिंताएं हैं। भारत ने रूस में जापद अभ्यास में हिस्सा लिया जिसे हम खतरनाक मानते हैं।”

    भारत और पोलैंड में कूटनीतिक संकट

    भारत और पोलैंड के बीच आपसी मदभेदों पर सार्वजनिक प्रतिक्रियाओं को असामान्य माना गया। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के संबंध बेहतर हुए हैं। भारत और यूरोपीय संघ अगले हफ्ते एक बड़े व्यापार समझौते के करीब हैं। पोलिश मंत्री का यह दौरा अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वॉरसॉ दौरे के बाद पहला उच्चस्तरीय दौरा है, जहां से वे यूक्रेन भी गए थे।

    सिकोरस्की ने पहले भी की थी भारत विरोधी टिप्पणी

    भारत ने इस महीने की शुरुआत में पेसिर में “वीमर ट्रायंगल” वार्ता के दौरान भी सिकोरस्की की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई थी। तब पोलिश विदेश मंत्री ने कहा था कि वे भारत द्वारा रूसी तेल आयात में कमी से “संतुष्ट” हैं “क्योंकि यह पुतिन की युद्ध मशीन को फाइनेंस कर रहा है।” जयशंकर ने सिकोरस्की से कहा, “मैंने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि भारत को चुनिंदा रूप से निशाना बनाना अनुचित और गलत है। मैं आज फिर से यही कह रहा हूं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।