सर्जियो गोर ने सोमवार को दिल्ली में अपना पदभार संभालने के बाद उन्होंने संकेत दिया कि दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर बातचीत जारी रहेगी। गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापारिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बातचीत का अगला दौर कल यानी 13 जनवरी को होने की उम्मीद है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टैरिफ और बाजार पहुंच को लेकर मतभेद होने के बावजूद दोनों पक्ष लगातार संपर्क में हैं।
शेयर मार्केट क्रैश… 6 दिन में 17000000000000 रुपये स्वाहा, ये 5 कारण बने विलेन
भारत को मिलेगा निमंत्रण
एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए गोर ने कहा कि भारत को अगले महीने अमेरिका के नेतृत्व वाले PaxSilica ग्रुप में पूर्ण सदस्य के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। यह कदम वैश्विक प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है। PaxSilica एक अमेरिकी नेतृत्व वाली रणनीतिक पहल है जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा इनपुट से लेकर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, AI और लॉजिस्टिक्स तक एक सुरक्षित, समृद्ध और इनोवेशन संचालित सिलिकॉन आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण करना है।
ट्रेड डील को लेकर क्या बोले?
भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक बातचीत पर भी गोर ने बात की। उन्होंने माना कि यह एक मुश्किल काम है, लेकिन वे इसे पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘आप में से कई लोग व्यापार समझौते के बारे में जानना चाहते हैं। दोनों पक्ष लगातार बातचीत कर रहे हैं। असल में व्यापार को लेकर अगली बातचीत कल ही होगी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है, इसलिए इस समझौते को अंतिम रूप देना आसान नहीं है, लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए दृढ़ हैं।’
कई दिनों बाद आई बाजार में तेजी
गोर के इस बयान के बाद शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल आया। पिछले हफ्ते मार्केट में गिरावट रही थी। आज सुबह की गिरावट के चलते निवेशकों के 6 दिन में करीब 17 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे। गोर के बयान के बाद मार्केट में आई तेजी से निवेशकों को राहत मिलेगी। साथ ही भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से अटकी ट्रेड डील को लेकर भी अच्छे संकेत मिल सकते हैं।











