अपने बयान में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो कि भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात हुई। उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं दीं। मार्को रूबियो ने भारत को ‘सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ बिल पास करने पर बधाई दी। अमेरिका ने भारत के साथ नागरिक परमाणु सहयोग को बढ़ाने, अमेरिकी कंपनियों के लिए अवसरों का विस्तार करने, साझा ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करने के लिए इस महत्वपूर्ण विकास का फायदा उठाने में रुचि दिखाई।
इंडो-पैसिफिक को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई ये बात
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि मार्को रूबियो और एस जयशंकर ने चल रही द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में अपनी साझा रुचि पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के प्रति संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की प्रतिबद्धता के बारे में बताया।
अमेरिका ने भारत पर लगा रखे हैं 50 फीसदी टैरिफ
अमेरिका की तरफ से सामने आया ये अपडेट बेहद अहम है। लंबे समय बाद भारत और अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर कुछ सकारात्मक बातचीत आगे बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया हुआ है। यह दुनिया के किसी भी देश पर लगाए गए टैरिफ में सबसे ज्यादा है। इस बीच अगर भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील साइन हो जाती है तो अमेरिकी के भारी भरकम टैरिफ कम भी हो सकते हैं।













