हाथों में प्रीमियम और ड्यूरेबल फील हुआ Oppo Reno 15 Pro
Oppo के तमाम स्मार्टफोन्स की तरह ही Oppo Reno 15 Pro कंप्लीट एक्सपीरियंस देता है। इसके बॉक्स में फोन के साथ-साथ केबल, चार्जर, कवर और डिस्प्ले पर पहले से मौजूद स्क्रीन प्रोटेक्टर मिल जाता है। फोन को हाथ में लेते ही पहली चीज जो महसूस होती है, वो इसका स्लिम और लाइटवेट डिजाइन। Oppo Reno 15 Pro महज 7.65mm पतला है और इसका वजन 205 ग्राम है, जो इसे अपनी कैटेगरी के सबसे स्लिम फोन्स में से एक बनाता है।
पीछे की तरफ दिया गया ‘Dynamic Stellar Ring’ डिजाइन और ‘One-Piece Sculpted Glass’ इसे काफी अनोखा लुक देते हैं। इसका कैमरा कुछ हद तक iPhone के पिछले मॉडल्स की तरह दिखता है लेकिन कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक हल्की चमक दिखती है जो कि काफी प्रीमियम लगती है। मैं Oppo Reno 15 Pro का Sunset Gold’ कलर वेरिएंट ट्राई कर रहा था, जो पर्सनली मुझे काफी अच्छा लगा। Oppo Reno 15 Pro की खास बात यह रही कि इसके बैकग्लास पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते और फोन को बार-बार चमकाते रहने की जरूरत नहीं होती। ऐसे में लुक्स के मामले इस फोन से मुझे कोई शिकायत नहीं रही।
Oppo Reno 15 Pro की बेजल लेस डिस्प्ले का दमदार एक्सपीरियंस

इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है और मुझे इसके कम बेजल्स पहली नजर में ही भा गए थे। जिन्हें नंबर्स जानना पसंद हैं उनके लिए बता दूं कि सिर्फ 1.15mm के बेहद पतले बेजल्स फोन की डिस्प्ले को अनुभव मजेदार बना देते हैं। Oppo Reno 15 Pro को इस्तेमाल करते हुए लगता है कि जैसे आप एक ऑल स्क्रीन फोन इस्तेमाल कर रहे हों। इसके अलावा 3600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के कारण सीधी धूप में भी इस फोन की स्क्रीन काफी क्लियर रहती ह और 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन वीडियो देखने और फोन चलाने को काफी मजेदार बना देते हैं। कहने का मतलब है कि Oppo Reno 15 Pro फोन की डिस्प्ले, डिवाइस का एक मजबूत पहलू है और मुझे इसने किसी भी तरह से निराश नहीं किया।
परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर में कैसा है Oppo Reno 15 Pro

इस फोन में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है, जो UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR4X रैम से लैस है। मेरी टेस्टिंग में गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग, फोन कहीं भी अटकता नहीं है। गेमर्स के लिए इसमें खास AI HyperBoost 2.0 दिया गया है जो 120fps पर स्टेबल गेमिंग करवा पाता है। हालांकि Reno 15 Pro से मेरी यह शिकायत जरूर रही कि इसमें USB 2.0 दिया गया है, जिससे मेरे जैसे उन यूजर्स को परेशानी हो सकती है जिन्हें फोन से डेटा एक्सटर्नल ड्राइव में समय-समय पर निकालना पड़ता है।
यह ColorOS 16 पर चलता है। इसमें गूगल जेमिनी (Google Gemini) का इंटीग्रेशन भी है। इसके साथ-साथ AI Mind Space जैसे फीचर्स से आप तीन अंगुलियों से स्वाइप करके किसी भी स्क्रीन से जानकारी को तुरंत रिकॉग्नाइज और एनालाइज कर सकते हैं। Oppo Reno 15 Pro, 5 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के वादे के साथ आता है, जो लंबे समय के लिए फोन खरीदने वालों की बड़ी समस्या को हल कर देता है।
200MP कैमरा है Oppo Reno 15 Pro की जान
जिन्हें फोटो क्लिक करने का शौक है उन्हें Oppo Reno 15 Pro निराश नहीं करेगा। वजह है इसका 200MP का मेन कैमरा जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। कहने का मतलब है कि फोटो या वीडियो लेते हुए इसका मेन कैमरा हाथ का हिलना-डुलना अच्छे से हैंडल कर लेता है। इसके कैमरा से ली जाने वाली पिक्चर्स की डिटेलिंग काफी शानदार है और आप फोटो को कितना भी क्रॉप करें, क्लैरिटी बनी रहती है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस है जो 3.5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है, जिससे पोर्ट्रेट शॉट्स काफी नेचुरल आते हैं।
सेल्फी के लिए 50MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका 100-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू ग्रुप सेल्फी के लिए बेहतरीन है। इसका ‘Reno PureTone Technology’ फीचर हम भारतीयों की स्किन टोन और लाइटिंग के हिसाब से तस्वीरों को काफी अच्छे से ऑप्टिमाइज कर पाता है। इसके कैमरा से वीडियो रिजल्ट भी अच्छे निकल कर आते हैं और मुझे इसका सभी कैमरों से 4K 60fps HDR वीडियो रिकॉर्ड कर पाना काफी पसंद आया। बाकी चीजों का अंदाजा आप आप इस फोन के कैमरा सैंपल देखकर लगा सकते हैं।







Post Views: 4












