कैमरा मॉड्यूल के पास दिया गया माइक्रोफोन
दरअसल, आईफोन में कई माइक्रोफोन होते हैं। इनमें से एक माइक्रोफोन पीछे की तरफ भी दिया गया है। इस माइक्रोफोन का मुख्य काम वीडियो रिकॉर्ड करते समय आवाज को ठीक से कैप्चर करना होता है। जब आप वीडियो रिकॉर्ड कर रहे होते हैं तो यह कैमरे के सामने जो कुछ भी हो रहा है, उसकी आवाज को फोकस करके रिकॉर्ड करता है।
इस समय आता है काम
आईफोन का इस्तेमाल करके किसी कॉन्सर्ट, फैमिली गैदरिंग या व्लॉग की वीडियो बनाने पर, उसमें जो आवाज सुनाई देती है, वह यूं ही इतनी क्लियर नहीं होती। यह आईफोन के पीछे मौजूद पिछले माइक्रोफोन की वजह से ही क्रिस्टल क्लियर सुनाई देती है। यह वीडियो को काफी नेचुरल बनाता है। अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करते समय अच्छी ऑडियो क्वालिटी भी चाहते हैं तो यह माइक्रोफोन बहुत काम का है। चाहे आप आम यूजर हों या सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाने वाले, सभी यूजर के लिए यह काफी काम की है।
अगर कभी आपको लगे कि आपके फोन की ऑडियो क्वालिटी खराब हो गई है, तो एक बार जांच लें कि कहीं माइक्रोफोन के छेद में धूल या वह केस या किसी और चीज से ब्लॉक तो नहीं हैं। वहीं अगर किसी ऐप के जरिए वीडियो रिकॉर्ड या वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं और आवाज साफ न आए तो सेटिंग्स में जाकर परमिशन चेक कर लें। अब जब आप अपने आईफोन के कैमरे के पास उस छोटे से छेद को देखें, तो याद रखिए कि यह एक छोटा छेद नहीं बल्कि बड़े काम की चीज है।















