क्रोमा पर कितनी है आईफोन 16 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर आईफोन 16 की कीमत 69,900 रुपये से शुरू है। वहीं, फोन क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर 66,990 रुपये का मिल रहा है। इसके साथ ही, SBI, IDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर 3000-3000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा, HDFC बैंक के कार्ड पर 7000 रुपये का डिस्काउंट है। इस तरह फोन की कीमत क्रोमा पर 59,990 रुपये हो रही है।
इन लोगों के लिए 16 हजार रुपये और सस्ता हो जाएगा फोन
37,990 रुपये की इफेक्टिव कीमत तक पहुंचने के लिए आपको अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना होगा। कई रिपोर्ट्स की मानें तो क्रोमा पर पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आप 16,000 रुपये तक बच सकते हैं। यह वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है। इस ऑफर के लिए, क्रोमा ने आईफोन 14 को रेफरेंस डिवाइस माना है। इसका मतलब है कि अगर आप आईफोन 14 को एक्सचेंज करते हैं तो आपको अच्छी वैल्यू मिल सकती है। ध्यान रखें कि यह वैल्यू हर फोन के लिए अलग-अलग होगी। इसके साथ फोन 43,990 रुपये का मिल जाएगा।
एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा
सिर्फ पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू ही नहीं, क्रोमा एक एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। यह बोनस 6,000 रुपये तक का हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फोन आपको 37,990 रुपये में मिल जाएगा। ध्यान रखें कि एक्सचेंज ऑफर और बोनस की कीमत लोकेशन और डिवाइस के आधार पर अलग-अलग होगी। हालांकि, यहां बताया गया बैंक डिस्काउंट उतना ही मिलेगा।















