गायब हो जाएगा Dynamic Island?
Apple के बारे में भरोसेमंद लीक्स देते रहने वाले लीकर ShrimpApplePro के अनुसार,(REF.) iPhone 18 Pro में डायनामिक आइलैंड गायब हो सकता है। उनके अनुसार ऐपल ऐसा Face ID को स्क्रीन के नीचे छिपाकर करेगा। इसके लिए Apple सैमसंग की उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा, जिसे वह अपने फोल्ड स्मार्टफोन्स की इनर डिस्प्ले पर यूज कर रहा था।
मिलेगी अंडर स्क्रीन Face ID?
दक्षिण कोरिया के प्रकाशन ETNews ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि iPhone 18 Pro में FaceID टेक्नोलॉजी स्क्रीन के नीचे रहकर काम करेगी। इसके लिए ऐपल सैमसंग की under-screen infrared टेक्नोलॉजी को अपनाएगा। अगर ऐसा होता है, तो यह iPhone की सूरत को लंबे समय के बाद बदल देगा। दरअसल FaceID के लॉन्च के बाद से ही iPhone की स्क्रीन पर कभी नॉच तो कभी डायनैमिक आईलैंड देखने को मिला है। ऐसे में अगर FaceID स्क्रीन के नीचे पहुंचती है, तो iPhone सामने से काफी हद तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तरह दिख सकता है।
खिसक जाएगा फ्रंट कैमरा?
iPhone 18 Pro को लेकर आ रहे लीक्स के मुताबिक Face ID के अंडर डिस्प्ले जाने के साथ ही फोन के फ्रट कैमरा की पोजीशन खिसक कर बाईं ओर जा सकती है। इसके बाद iPhone भी दिखने में काफी हद तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तरह लगेगा। हालांकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में बाईं ओर पंच होल काफी पहले मिला करता था लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐपल अपनी पहचान ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से अलग रखने के लिए फ्रंट फेसिंग कैंमरा को बाईं ओर खिसका सकता है। बता दें कि यह सभी फिलहाल सिर्फ लीक्स में सामने आई जानकारी है। ऐसे में इन्हें तब तक फाइनल नहीं माना जा सकता, जब तक ऐपल की ओर से अगली पीढ़ी के iPhone लॉन्च नहीं कर दिए जाते।
बदलेगी डिस्प्ले की टेक्नोलॉजी भी?
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि iPhone 18 Pro में LTPO+ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है। यह iPhone 17 Pro के मुकाबले और भी कम पावर का इस्तेमाल करेंगी। ऐसे में अगली पीढ़ी के iPhone की बैटरी लाइफ में भी सुधार देखने को मिल सकता है। बता दें कि LTPO+ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी रिफ्रेश रेट को और भी ज्यादा स्मार्ट तरीके से मैनेज करती है। जब आप डिस्प्ले पर कुछ नहीं कर रहे होते, तो इसके रिफ्रेश रेट धीमे पड़ जाते हैं और जब गेमिंग या वीडियो देख रहे हों तो तेज।















