विजय हजारे ट्रॉफी में आउट नहीं हो रहे अभिनव मनोहर
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद 24 दिसंबर से अभिनव मनोहर विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। अब तक वह इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेल चुके हैं और 1 में भी आउट नहीं हुए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का अपना पहला मैच उन्होंने झारखंड के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 56 रन बनाए थे। वह इस मैच में नाबाद रहे। इसके बाद दूसरा मैच जो केरल के खिलाफ खेला गया, उसमें उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। फिर तीसरे मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
इसके बाद कर्नाटक का सामना चौथे मैच में पुडुचेरी से हुआ। इस मैच में भी अभिनव मनोहर नॉट आउट रहे। उन्होंने 21 रन बनाए। पांचवें मैच में त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने नाबाद 79 रन की बड़ी पारी भी खेली। कुल मिलाकर अभिनव मनोहर अब तक इस सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में आउट नहीं हुए हैं। जिस तरह कि फॉर्म में अभिनव मनोहर खेल रहे हैं, उसे देख हैदराबाद समेत ऑक्शन में बैठी अन्य 9 फ्रेंचाइजियों को भी उन्हें न खरीदने का पछतावा हो सकता है।
अभिनव मनोहर का आईपीएल करियर
अभिनव मनोहर ने आईपीएल में 2022 में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने 27 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 292 रन हैं। मनोहर हैदराबाद से पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे।













