मुस्तफिजुर को नहीं मिलेंगे पैसे
मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई या फ्रेंचाइजी की तरफ से एक रुपये भी नहीं मिलेगा। आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सभी आईपीएल खिलाड़ियों का वेतन बीमाकृत होता है। विदेशी इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी आमतौर पर पेमेंट करती है यदि वे कैंप में शामिल होने के बाद या लीग के दौरान घायल हो जाते हैं। आम तौर पर बीमा से 50 प्रतिशत तक भुगतान किया जाता है। यह भारत के घायल केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए बेहतर है जिन्हें आम तौर पर बीसीसीआई द्वारा भुगतान किया जाता है।’
मुस्तफिजुर रहमान का मामला सामान्य बीमा प्रावधानों के अंतर्गत नहीं आता है। चूंकि उन्हें चोट लगने, या किसी क्रिकेटिंग या अनुशासनात्मक समस्या के कारण नहीं छोड़ा गया है, इसलिए केकेआर की उन्हें कोई मुआवजा देने की कोई बाध्यता नहीं है। सूत्र ने स्पष्ट किया- बीमा दावे के मामले में यह वर्तमान स्थिति कवर नहीं होती है, इसलिए केकेआर पर एक पैसा भी भुगतान करने की कोई आधिकारिक बाध्यता नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मुस्तफिजुर के पास कानूनी रास्ता अपनाने के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं हैं और वह भी आईपीएल भारतीय कानून के अधिकार क्षेत्र में आता है।’
उधर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है। बोर्ड ने आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए मुस्तफिजुर का दिया नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी वापस ले लिया है, जिससे उनकी स्थिति और कमजोर हो गई है।














