• Sports
  • IPL 2026 Auction: रील्स बनाते-बनाते पहुंच गया आईपीएल, जानिए कौन है ये अनूठा लेग स्पिनर, जो बिना बड़ा मैच खेले ही मौजूद है ऑक्शन में

    नई दिल्ली: किस्मत कब किसे कहां पहुंचा दे, ये किसी को नहीं पता। कुछ ऐसा ही एजाज सावरिया के साथ है। 20 साल के एजाज इंस्टाग्राम पर बॉलिंग की रील बनाते थे। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को उनकी बॉलिंग पसंद आई। आदिल ने पोस्ट पर कमेंट किया और सावरिया वायरल होने लगे। उन्होंने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 16, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: किस्मत कब किसे कहां पहुंचा दे, ये किसी को नहीं पता। कुछ ऐसा ही एजाज सावरिया के साथ है। 20 साल के एजाज इंस्टाग्राम पर बॉलिंग की रील बनाते थे। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को उनकी बॉलिंग पसंद आई। आदिल ने पोस्ट पर कमेंट किया और सावरिया वायरल होने लगे। उन्होंने अभी तक एक भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेला है। इसके बाद भी 20 साल के लेग स्पिनर का नाम आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल है। उनका नाम ऑक्शन लिस्ट में 265वें नंबर पर है।

    एजाज सावरिया कर्नाटक के बिदर में पले बढ़े हैं। उनके पिता एयरफोर्स में थे और इसी वजह से राजस्थान के इस गेंदबाज को कर्नाटक में रहना पड़ा। 2017 में उन्होंने विजय क्रिकेट क्लब जॉइन किया। तीन साल तक वहां खेलने के बाद कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सावरिया ने राजस्थान जाने का फैसला किया। उन्होंने क्रिकइंफो को बताया- वहां मौका मिलना मुश्किल हो रहा था, इसलिए कोविड के बाद 2022 में मैं जयपुर आ गया।

    सीएसके और पंजाब ने किया संपर्क

    यहां भी उनके लिए चीजें आसान नहीं थी। जिले की टीम में जगह तो मिली लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद एजाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी बॉलिंग के वीडियो डालने शुरू कर दिए। प्रैक्टिस के बाद रील शूट करके वह शेयर करते थे। जब आदिल रशीद ने कमेंट किया तो उनसे बात भी हुई। एजाज ने इसके भी और ज्यादा वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिए और व्यूज भी बढ़ने लगे।

    उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा- चेन्नई सुपर किंग्स ने मुझसे संपर्क किया। हमने दो-तीन बार बात की। एक स्काउट ने मुझे फोन किया। सुनील जोशी सर ने मेरी रील देखी और मेरा नंबर मांगा और फिर पंजाब किंग्स ने मुझे लखनऊ में ट्रायल्स के लिए बुलाया। मैंने उन्हें इम्प्रेस किया, उन्हें मैं पसंद आया और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए मेरा फॉर्म भर दिया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।