• Sports
  • IPL 2026 Auction: सिर्फ ग्रीन या लिविंगस्टोन नहीं, 12 शतक लगा चुके इस विदेशी ऑलराउंडर के लिए भी ऑक्शन में होगा घमासान!

    IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले दो ऑलराउंडर की चर्चा सबसे ज्यादा है। एक ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और दूसरे इंग्लैंड को लियाम लिविंगस्टोन। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के पास काफी बड़ा पर्स है। यही वजह है कि ग्रीन को खरीदने के लिए दोनों के बीच लंबी विडिंग वॉर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले दो ऑलराउंडर की चर्चा सबसे ज्यादा है। एक ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और दूसरे इंग्लैंड को लियाम लिविंगस्टोन। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के पास काफी बड़ा पर्स है। यही वजह है कि ग्रीन को खरीदने के लिए दोनों के बीच लंबी विडिंग वॉर देखने को मिल सकती है। 16 दिसंबर को अबु धाबी में नीलामी का आयोजन किया जाना है।

    आईपीएल 2026 ऑक्शन: गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं ग्रीन

    पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया कि क्यों कैमरून ग्रीन की डिमांड रहने वाली है। उन्होंने कहा- कैमरन ग्रीन एक टॉप-क्वालिटी ऑलराउंडर हैं और केकेआर के पास ऑक्शन में काफी पैसे हैं, इसलिए वे जरूर उन्हें टारगेट करेंगे। आंद्रे रसेल के रिटायर होने के बाद ग्रीन उनकी जगह लेने के लिए एकदम सही हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं। हालांकि वह बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा ऊपर खेलेंगे। मुझे लगता है कि सीएसके भी उनमें दिलचस्पी दिखाएगी।

    आईपीएल 2026 ऑक्शन: पठान ने डैरेल मिचेल का नाम भी लिया

    इरफान पठान का मानना है कि न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल को खरीदने के लिए भी फ्रेंचाइजी में होड़ हो सकती है। मिचेल की चर्चा तो नहीं है लेकिन वह बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। मध्यक्रम में हर तरह की गेंदबाजी के खिलाफ रन बना सकते हैं। पठान ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा- डेरिल मिचेल एक क्वालिटी ओवरसीज बल्लेबाज हैं जो स्पिन बहुत अच्छी तरह खेलते हैं, यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले उन पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च करके बड़ा दांव लगाया था। चेन्नई जैसी मुश्किल पिचों पर स्पिन को संभालने की उनकी काबिलियत उन्हें एक मजबूत एसेट बनाती है। इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट दोनों में अच्छे अनुभव के साथ, वह टीमों को एक अनुभवी ओवरसीज खिलाड़ी में चाहिए वाला टेम्परमेंट और स्किल लाते हैं।

    मिचेल ने आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए 13 मैचों में 142 की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए थे। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे। टेस्ट में वह 5 जबकि वनडे में 7 शतक लगा चुके हैं। वनडे में उनका औसत 53 का है। वह वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिचेल के नाम 90 मैचों में 27 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 1674 रन दर्ज हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।