• Sports
  • IPL 2026 Schedule: आईपीएल शेड्यूल में हो रही देरी, क्या राज्य चुनावों के कारण टलेगी लीग? पढ़ें 5 पॉइंट्स

    नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों का असर इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2026 ) के 19वें सीजन के आयोजन पर पड़ सकता है। आईपीएल 2026 की संभावित तारीखों का ऐलान होने के बावजूद इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब तक मैचों का शेड्यूल जारी नहीं


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों का असर इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2026 ) के 19वें सीजन के आयोजन पर पड़ सकता है। आईपीएल 2026 की संभावित तारीखों का ऐलान होने के बावजूद इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब तक मैचों का शेड्यूल जारी नहीं कर पाया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया है कि भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के बाद ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो पाएगा। इससे यह भी संभावना बन रही है कि आईपीएल अपने तय समय से आगे-पीछे टल सकती है।

    आइए आपको 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट समझाते हैं-

    1. आईपीएल मुकाबले 26 मार्च को शुरू होने हैं

    आईपीएल का शेड्यूल भले ही अब तक तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी संभावित तारीखों की घोषणा बीसीसीआई पिछले महीने यानी दिसंबर में कर दी थी। आईपीएल के 26 मार्च को शुरू होकर 31 मई तक चलने की संभावना जताई गई थी। इस दौरान 84 मैचों का आयोजन होना है, जिसमें ओपनिंग मैच पिछली चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रनरअप पंजाब किंग्स के बीच होना है।

    2. राज्यों में चुनाव के कारण तय नहीं हो पा रहा शेड्यूल

    राजीव शुक्ला ने IANS से बातचीत में बताया कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण मैचों का शेड्यूल तय नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा,’बीसीसीआई के दिमाग में आगामी चुनाव हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रमुख सेंटरों पर मतदान और मैचों की तारीखों का टकराव ना हो। हम आईपीएल शेड्यूल पर काम कर रहे हैं, लेकिन हम अब भी सरकार की तरफ से चुनावी तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। एक बार ये तारीखें कंफर्म हो गईं तो हम ऐसा शेड्यूल तय कर पाएंगे, जिससे चुनावी प्रक्रिया में बाधा नहीं पहुंचेगी या चुनावी राज्यों में मैचों का मतदान से टकराव ना हो। हम दोनों कामों के बिना बाधा से होने की बात सुनिश्चित करना चाहते हैं।’

    3. किन राज्यों के विधानसभा चुनाव बने हैं बाधा?

    देश में इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन बीसीसीआई की नजरें असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की चुनावी तारीखों के ऐलान पर टिकी है। इन राज्यों में चुनावी तारीखों की जानकारी नहीं होने से कई प्रमुख मैच सेंटर प्रभावित हो रहे हैं। असम के गुवाहाटी स्थित बरसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के मैचों का आयोजन होना है, जबकि चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का होम ग्राउंड है। इसी तरह कोलकाता का ईडन गार्डंस भी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का होम ग्राउंड है।

    4. बोर्ड RCB और RR से पूछ रहा दोबारा होम वेन्यू

    राजीव शुक्ला ने कहा,’रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के होम वेन्यू की जहां तक बात है, हम दोनों फ्रेंचाइजी से इस बारे में पूछ रहे हैं। हमनें दोनों फ्रेंचाइजी को एक सप्ताह के अंदर इस पर अंतिम फैसला लेने के लिए कहा है। एक बार दोनों टीम अपना वेन्यू तय कर लेंगी तो हम उनके मुताबिक शेड्यूल तैयार कर लेंगे। फिलहाल हम टीमों के फैसलों और चुनावी तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।’

    5. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लगे प्रतिबंध में मिली है ढील

    आईपीएल का उद्घाटन मैच परंपरागत तरीके से अब तक चैंपियन टीम के होम वेन्यू पर होता रहा है, लेकिन इस बार यह परंपरा टूटती दिख रही है। दरअसल RCB के ट्रॉफी जीतने के जश्न में मची भगदड़ से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) पर दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस स्टेडियम में खेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है।

    अब तक आरसीबी अपना होम वेन्यू फाइनल नहीं कर पाई है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट यहीं पर मैच आयोजित करने के लिए राज्य सरकार को मनाने में जुटा हुआ है। पिछले सप्ताह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को राज्य सरकार की तरफ से आईपीएल मैचों व इंटरनेशनल मैचों के आयोजन की शर्तों के साथ मंजूरी मिली है। आरसीबी ने स्टेडियम में हादसे होने से रोकने के लिए 4.5 करोड़ रुपये का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम लगाने का भी ऐलान किया है।

    जयपुर में भी आयोजन फंसा हुआ है मुश्किल में

    राजस्थान रॉयल्स का होम वेन्यू जयपुर है, लेकिन वहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजन पर भी पेंच फंसा हुआ है। इस स्टेडियम में मैचों का आयोजन राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के बीच एडमिनिस्ट्रेटिव मुद्दों पर खींचतान के कारण लटका हुआ है। इसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना होम बेस बनाने की तैयारी की है, लेकिन वहां भी चुनावों के कारण मैचों का आयोजन तय नहीं हो पा रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।