• Business
  • IPO Calendar: शेयर मार्केट में आईपीओ का लगेगा सिक्स, 5 कंपनियों के इश्यू लिस्ट भी होंगे

    नई दिल्ली: अगले हफ्ते शेयर बाजार में काफी हलचल रहने वाली है। 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच छह नई कंपनियां शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। IPO का मतलब होता है जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को खरीदने के लिए जारी करती है। इन छह आईपीओ


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 11, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: अगले हफ्ते शेयर बाजार में काफी हलचल रहने वाली है। 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच छह नई कंपनियां शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। IPO का मतलब होता है जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को खरीदने के लिए जारी करती है। इन छह आईपीओ में से सबसे बड़ा इश्यू Amagi Media Labs का है, जो मेनबोर्ड पर लिस्ट होगा। बाकी पांच आईपीओ छोटे बिजनेस के लिए हैं, जिन्हें एसएमई लिस्टिंग कहा जाता है। इन नए आईपीओ के अलावा 5 और कंपनियों के इश्यू शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं, जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें से एक Bharat Coking Coal है, जिसका आईपीओ पहले ही दिन बहुत अच्छा चला था।
    Multibagger Stock: सिर्फ 4 साल में ₹1 लाख को ₹64.5 लाख बनाने वाला यह शेयर कौन? ₹23.85 से ₹1,400 का सफर किया तय

    Amagi Media Labs

    यह आईपीओ मंगलवार 13 जनवरी को खुलेगा और शुक्रवार 16 जनवरी को बंद होगा। यह कंपनी 1,789 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। Amagi Media Labs एक क्लाउड-आधारित एड-टेक और मीडिया टेक्नोलॉजी कंपनी है। इस कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 343 रुपये से 361 रुपये प्रति शेयर तय की है। यह कंपनी BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगी। इस आईपीओ में 816 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 972.6 करोड़ रुपये के शेयर मौजूदा शेयरधारक बेचेंगे।

    Amagi Media Labs कनेक्टेड टीवी और FAST (Free Ad-Supported Streaming TV) सेगमेंट में काम करती है। कनेक्टेड टीवी का मतलब है ऐसे टीवी जो इंटरनेट से जुड़ सकते हैं और FAST का मतलब है ऐसे टीवी चैनल जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं, लेकिन उनमें विज्ञापन आते हैं। Amagi की सेवाएं अमेरिका, यूरोप और एशिया में उपलब्ध हैं। यह 700 से ज्यादा कंटेंट ब्रांड्स को अपनी सेवाएं देती है और दुनिया भर में 2,000 से ज्यादा चैनल चलाने में मदद करती है। इस IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी में निवेश करने, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और दूसरी कंपनियों को खरीदने के लिए करेगी।

    एसएमई सेगमेंट में ये आईपीओ

    अगले हफ्ते एसएमई सेगमेंट में 5 आईपीओ खुलेंगे। Narmada Brass Industries और Avana Electrosystems सोमवार 12 जनवरी को खुलेंगे। Narmada Brass Industries ने अपने BSE SME इश्यू के लिए 515 रुपये प्रति शेयर का फिक्स प्राइस रखा है। वहीं, Avana Electrosystems का प्राइस बैंड 56 से 59 रुपये है और यह NSE SME पर लिस्ट होगा।

    मंगलवार 13 जनवरी को दो और एसएमई आईपीओ GRE Renew Enertech और Indo SMC, बोली के लिए खुलेंगे। GRE Renew Enertech का प्राइस बैंड 100 से 105 रुपये है, जबकि Indo SMC ने 141 से 149 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रेंज तय किया है। ये दोनों इश्यू हफ्ते के अंत तक बंद हो जाएंगे। अगले हफ्ते का आखिरी एसएमई आईपीओ Armour Security India बुधवार 14 जनवरी को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 55 से 57 रुपये है और यह 19 जनवरी को बंद होगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।