• Entertainment
  • Jana Nayagan Cast Fees: थलपति विजय को मिले 220 करोड़, बॉबी देओल को बस इतनी सी फीस

    थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह थलपति विजय की आखिरी फिल्म है और इसकी रिलीज के बाद एक्टर पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। वह फिल्मों से संन्यास ले लेंगे। हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दमदार रिस्पॉन्स मिला। हालांकि,


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह थलपति विजय की आखिरी फिल्म है और इसकी रिलीज के बाद एक्टर पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। वह फिल्मों से संन्यास ले लेंगे। हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दमदार रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, इसे नंदमुरी बालाकृष्ण की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘भगवंत केसरी’ की कॉपी बताया जा रहा है। इसी बीच यह डिटेल भी सामने आई है कि ‘जन नायकन’ के लिए थलपति विजय ने कितनी फीस ली है, और बाकी कास्ट को कितनी-कितनी फीस मिली है और फिल्म का बजट क्या है।

    ‘मूवी तमिल’ के X अकाउंट के मुताबिक, ‘जन नायकन’ का बजट 380 करोड़ रुपये है। यह तमिल सिनेमा की सबसे तगड़े बजट वाली फिल्मों में से एक है। खबर है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए एच विनोद को 25 करोड़ रुपये और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर को 13 करोड़ रुपये फीस मिली है।

    थलपति विजय को मिले 220 करोड़, पिछली 3 फिल्मों की ये थी फीस

    ‘जन नायकन’ की कास्ट की बात करें, तो जहां बॉबी देओल को 3 करोड़ रुपये, तो वहीं पूजा हेगड़े को भी 3 करोड़ रुपये फीस दी गई है। सबसे मोटी फील थलपति विजय को दी गई है। उन्होंने अपनी इस आखिरी फिल्म के लिए 220 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जबकि, पिछली फिल्म GOAT (Greatest Of All Time) के लिए उन्हें 200 करोड़ रुपये फीस मिली थी। वहीं, 2023 में आई फिल्म ‘वारिसु’ के लिए 110-125 करोड़ और उसी साल रिलीज ‘लियो’ के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

    ‘जन नायकन’ के सेट और शूट पर खर्च

    वहीं, सबसे कम फीस एक्ट्रेस ममिता बैजू की है। उन्हें सिर्फ 60 लाख रुपये फीस मिली है। ‘मूवी तमिल’ ने बताया है कि जहां शूटिंग में 48 करोड़ रुपये खर्च हुए, वहीं सेट बनाने में 15 करोड़ और CGI पर 5 करोड़ का खर्च आया।

    ‘जन नायकन’ की एडवांस बुकिंग, सेंसर सर्टिफिकेट का इंतजार

    ‘जन नायकन’ 9 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में अभी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। ‘जन नायकन’ के मेकर्स अभी CBFC से सेंसर सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। थलपति विजय की बात करें, तो उन्होंने साल 2025 में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘तमिलगा वेट्री कजगम’ बनाई थी और 28 दिसंबर को ऐलान किया कि ‘जन नायकन’ उनकी आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद वह पूरी तरह से राजनीति पर ध्यान देंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।