• International
  • Kabul Blast: काबुल के सबसे सुरक्षित इलाके में बम विस्फोट, कई लोगों की मौत, चीनी नागरिक थे निशाना?

    काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को भीषण बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह धमाका सोमवार को राजधानी के शहर-ए-नव इलाके में हुआ, जहाँ विदेशी रहते हैं और जिसे काबुल के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को भीषण बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह धमाका सोमवार को राजधानी के शहर-ए-नव इलाके में हुआ, जहाँ विदेशी रहते हैं और जिसे काबुल के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया, “शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।” उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ी बाकी डिटेल बाद में जारी किए जाएंगे।

    काबुल में कहां हुआ विस्फोट

    विस्फोट काबुल के शहर-ए-नव (Shahr-e-Naw) इलाके में स्थित एक होटल/रेस्तरां में हुआ है। यह इलाका पुलिस डिस्ट्रिक्ट 4 के अंतर्गत आता है। इस इलाके में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक रहते हैं और इसे शहर के सुरक्षित क्षेत्रों में से एक माना जाता है। कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, इस हमले का संभावित लक्ष्य होटल में मौजूद चीनी नागरिक हो सकते हैं।

    तालिबान ने की घेराबंदी

    विस्फोट के बाद तालिबानी सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच एजेंसियां विस्फोट के कारणों की जांच कर रही हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने जोरदार धमाके और घटनास्थल से धुएं को उठते हुए देखा। विस्फोट के बाद घटनास्थल और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

    तालिबान को ISIS पर शक

    तालिबान को शक है कि इस हमले के पीछे इस्लामिस स्टेट- खोरसान का हाथ हो सकता है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आईएसआईएस ने अपनी गतिविधियों को काफी बढ़ाया है। पिछले कई बम विस्फोटों की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। वहीं, तालिबान का आरोप है कि आईसआईएस-खोरसान को पड़ोसी देश पाकिस्तान का संरक्षण प्राप्त है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।