प्रोमो की शुरुआत में बिग बी कहते हैं, ‘हमने आपके पिता से एक बात सीखी है कि शुरुआत हमेशा निचले स्तर से ही करनी पड़ती है। लेकिन जिस तरह के माहौल और परिवार में आपका जन्म हुआ है, उसे देखते हुए यह बहुत असंभव लगता है कि आपको निचले स्तर से शुरुआत करने के लिए कहा गया हो। क्या आप इसके बारे में और बता सकते हैं?’
KBC के मंच पर कुमार मंगलम बिरला
इस पर बिजनेसमैन ने हिंदी में कहा, ‘मैंने सोचा था कि अमित जी कि ग्रेजुएशन के बाद मैं पापा के ऑफिस जाऊंगा और काम शुरू करूंगा। पापा ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता, तुम्हें सीए करना पड़ेगा। अब सीए बहुत मुश्किल चीज है। उस समय मैं अपनी सभी इच्छाओं को खिड़की से बाहर उड़ते हुए देख सकता था। तो मैं कहता रहा, मैं एमबीए करूंगा, मैं सीए नहीं करूंगा।’
पापा ने कहा CA करो, काम नहीं मिलेगा
उन्होंने कहा, ‘पापा ने कहा कि तुम सीए नहीं बनते हो तो इस ऑफिस में तुम्हारे लिए कोई काम नहीं है। तो मैं दादाजी के पास गया, और थोड़ा रो रहा था मैं कि आप मुझे बचा लो। दादाजी ने कहा कि इसमे मैं तुम्हारी मदद नहीं कर सकता, तुम कर लो। मैंने मम्मी से पूछा, उन्होंने कहा कि करना तो पड़ेगा ही तुम्हें। इसे रोते हुए करो या मुस्कुराते हुए करो।’
कुमार मंगलम बिरला की नेट वर्थ
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कुमार मंगलम बिरला की कुल नेटवर्थ 21.8 अरब अमेरिकी डॉलर यानी कि 2,180 करोड़ रुपये है। वे इस समूह के चौथी पीढ़ी के अध्यक्ष हैं और अपने पिता के असामयिक निधन के तुरंत बाद उन्होंने सारा काम संभाला। उन्होंने 1998 में 28 साल की उम्र में कंपनी की बागडोर संभाली। उनका समूह खुदरा, पेंट, फैशन, कपड़ा, रियल एस्टेट, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में फैली 500 से अधिक कंपनियों का संचालन करता है।














