• Sports
  • Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री का निधन, कैंसिल हुए BPL के मैच

    ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अचानक निधन का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री का निधन होने के बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैच कैंसिल करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केवल मंगलवार को होने वाले मैच कैंसिल किए गए


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अचानक निधन का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री का निधन होने के बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैच कैंसिल करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केवल मंगलवार को होने वाले मैच कैंसिल किए गए हैं। यह कदम बांग्लादेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने में खालिदा जिया के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दने के लिए उठाया गया है।

    आज बीपीएल में थे इन टीमों के मैच

    बीपीएल में मंगलवार को दो मैच खेले जाने थे, जिनमें पहला मुकाबला सिलहट स्टेडियम में सिलहट टाइटंस और चट्टोग्राम रॉयल्स के बीच होना था। यह मैच दोपहर में शुरू होना था, जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी थीं। लेकिन मैच शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसे रद्द करने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा शाम को इसी स्टेडियम में ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना था। यह मैच भी रद्द हो गया है। अब ये मैच बाद में आयोजित किए जाएंगे।

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने याद किया जिया का योगदान

    ANI ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से दी रिपोर्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ( BCB ) के कदम की जानकारी दी है। बीसीबी ने अपने बयान में कहा,’हम सम्मान के साथ जिया के देश में क्रिकेट की प्रगति में दिए योगदान को याद कर रहे हैं। अपने प्रधानमंत्री रहने के दौरान, उन्होंने बांग्लादेश में क्रिकेट के विकास के लिए अभूतपूर्व सहयोग दिया था। साथ ही क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर और पूरे देश में खेलों के विकास के लिए भी अहम योगदान दिया था। उनका विजन और प्रेरणा ने बहुत सारे तरक्की के रास्ते खोले, जिनका फायदा खेल को आज मिल रहा है। बेगम खालिदा जिया की विरासत के सम्मान और देश में फैले शोक को देखते हुए बीसीबी आज बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैचों को कैंसिल करने और रिशेड्यूल करने की घोषणा कर रहा है।’

    फेफड़ों के इंफेक्शन से हुई जिया की मौत

    खालिदा जिया फेफड़ों के इंफेक्शन से जूझ रही थीं, जिसके चलते 23 नवंबर को उन्हें ढाका में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री 80 साल की उम्र के कारण बहुत सारी शारीरिक समस्याओं से जूझ रही थीं, जिनमें दिल की बीमारी, डायबिटीज, आर्थराइटिस, लीवर सिरोसिस और किडनी से जुड़ी दिक्कतें शामिल हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्हें इलाज के लिए लंदन भी भेजा गया था, लेकिन हालत में बहुत सुधार नहीं हुआ। मंगलवार सुबह 6 बजे उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान ही अपनी आखिरी सांस ली है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।