• Religion
  • Lohri Shubh Muhurat 2026 : लोहड़ी जलाने और पूजा का शुभ मुहूर्त, आपके शहर में यह समय सबसे उत्तम, सामग्री और पूजा विधि भी जानें

    लोहड़ी का पर्व आज 13 जनवरी, मंगलवार के दिन पंजाब हरियाणा के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शाम के समय पवित्र अग्नि प्रज्वलित करने और विधि-विधान से पूजन का विशेष महत्व होता है। लोहड़ी का त्योहार सूर्य के उत्तरायण होने की खुशी में भी मनाया जाता है। ऐसे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    लोहड़ी का पर्व आज 13 जनवरी, मंगलवार के दिन पंजाब हरियाणा के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शाम के समय पवित्र अग्नि प्रज्वलित करने और विधि-विधान से पूजन का विशेष महत्व होता है। लोहड़ी का त्योहार सूर्य के उत्तरायण होने की खुशी में भी मनाया जाता है। ऐसे में शाम को सभी लोग शुभ मुहूर्त में पूजन के बाद अग्नि की परिक्रमा लगाकर अग्नि देव और सूर्य देवता को धन्यवाद करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से आरोग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि अलग-अलग शहरों में लोहड़ी पर पूजन और अग्नि प्रज्वलित करने का शुभ मुहूर्त क्या होगा। साथ ही, पूजा की संपूर्ण विधि और सामग्री की लिस्ट भी देखें…

    लोहड़ी पूजन और अग्नि प्रज्वलित करने का शुभ मुहूर्त
    आज लोहड़ी पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम को 4 बजकर 25 मिनट से लेकर 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इस दौरान पूजा करना सबसे उत्तम रहेगा। वहीं, दोपहर के वक्त पूजा करने का शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेगा-
    दोपहर का अमृत चौघड़िया : दिन के 12 बजकर 30 मिनट से लेकर 1 बजकर 48 मिनट तक।

    लोहड़ी पर अग्नि प्रज्वलित करने का शुभ मुहूर्त
    रात का लाभ चौघड़िया : शाम को 7 बजकर 25 मिनट से लेकर रात के 9 बजकर 6 मिनट तक।
    इसके अलावा, अलग-अलग शहरों में लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित करने का शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेगा-

    दिल्ली रात को 7 बजकर 25 मिनट से लेकर रात के 9 बजकर 6 मिनट तक।
    लुधियाना रात को 7 बजकर 28 मिनट से लेकर 9 बजकर 10 मिनट तक।
    अमृतसर रात को 7 बजकर 31 मिनट से लेकर 9 बजकर 13 मिनट तक।
    जालंधर रात को 7 बजकर 28 मिनट से लेकर 9 बजकर 11 मिनट तक।
    पटियाला रात को 7 बजकर 27 मिनट से लेकर 9 बजकर 09 मिनट तक।
    अंबाला रात को 7 बजकर 25 मिनट से लेकर 9 बजकर 07 मिनट तक।
    फरीदाबाद रात को 7 बजकर 26 मिनट से लेकर 9 बजकर 07 मिनट तक।
    गुड़गांव रात को 7 बजकर 27 मिनट से लेकर 9 बजकर 08 मिनट तक।
    पानीपत रात को 7 बजकर 26 मिनट से लेकर 9 बजकर 07 मिनट तक।
    गाजियाबाद रात को 7 बजकर 25 मिनट से लेकर 9 बजकर 06 मिनट तक।
    रोहतक रात को 7 बजकर 28 मिनट से लेकर 9 बजकर 09 मिनट तक।
    करनाल रात को 7 बजकर 25 मिनट से लेकर 9 बजकर 07 मिनट तक।
    सोनीपत रात को 7 बजकर 26 मिनट से लेकर 9 बजकर 08 मिनट तक।
    मेरठ रात को 7 बजकर 23 मिनट से लेकर 9 बजकर 05 मिनट तक।
    रायपुर रात को 7 बजकर 20 मिनट से लेकर 9 बजकर 02 मिनट तक।

    लोहड़ी पूजन सामग्री
    लोहड़ी पर पूजा के लिए गजक, तिल, अग्नि प्रज्वलित करने के लिए लकड़ी व उपले, मेवा, मूंगफली, सूखा नारियल, रेवड़ी, मक्का, गेहूं, रूप, दीप, सिंदूर, सरसों का तेल, दीपक, अक्षत और हल्दी की आवश्यकता होगी।

    लोहड़ी पूजा विधि

    लोहड़ी पर शाम के समय भी सभी लकड़ियों व उपलों को इकट्ठा करके उसे सबसे पहले सजाया जाता है। इसके बाद, लकड़ियों पर गंगाजल या पवित्र जल का छिड़काव करें। लकड़ियों को शुद्ध करने के पश्चात शुभ मुहूर्त में उन पर हल्दी, कुमकुम, अक्षत आदि अर्पित करें। अब पवित्र अग्नि को प्रज्वलित करने के बाद सभी के साथ मिलकर उसकी परिक्रमा करें। इसी दौरान अग्नि में मूंगफली, गेहूं की बालियां, मक्का, रेवड़ी, गजक, मूंगफली आदि अर्पित करना चाहिए। साथ ही, लोग नाचना व गाना भी करते हैं। पूजा और परिक्रमा के पश्चात अग्नि देव और सूर्य देवता को धन्यवाद करना चाहिए। फिर, मन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना करें।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।