• Sports
  • Malaysia Open Highlights: मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में खत्म हुआ पीवी सिंधु का सफर, टूर्नामेंट में भारत की चुनौती भी समाप्त

    क्वालालंपुर: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सफर मलेशिया ओपन में खत्म हो गया है। क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर से जीत हासिल करने वाले सिंधु को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी। चीन की वांग ही यी ने सीधे गेम में सिंधु को 21-16, 21-15 से हराया। वांग इस समय महिला सिंगल्स में दुनिया


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 10, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    क्वालालंपुर: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सफर मलेशिया ओपन में खत्म हो गया है। क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर से जीत हासिल करने वाले सिंधु को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी। चीन की वांग ही यी ने सीधे गेम में सिंधु को 21-16, 21-15 से हराया। वांग इस समय महिला सिंगल्स में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी हैं। दूसरी तरफ पीवी सिंधु रैंकिंग में 18 नंबर पर चल रही हैं। सिंधु की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।

    पीवी सिंधु और वांग के बीच दोनों ही गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले गेम में एक समय मुकाबला 14-14 की बराबरी पर था। हालांकि इसके बाद सिंधु ने कई अनफोर्ड एरर किए। वांग ने इसका फायदा उठाते हुए गेम को 21-16 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में ब्रेक तक सिंधु आगे चल रही थीं। लेकिन अंत में वांग ने गेम को अपने नाम करते हुए मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली। इस दौरान उन्होंने लगातार 9 पॉइंट जीते।

    चोट से वापसी के बाद पीवी सिंधु का यह पहला टूर्नामेंट था। सेमीफाइनल मुकाबला 52 मिनट तक चला। दूसरे गेम की शुरुआत में सिंधु 1-3 से पिछड़ गईं, लेकिन जल्द 6-3 की बढ़त ले ली। वांग ने अंतर कम करने की कोशिश लेकिन सिंधु ने कोर्ट के कोण का बढ़िया इस्तेमाल करते हुए 11-6 से आगे हो गईं। ब्रेक के बाद वांग ने एक बार फिर आक्रामक अंदाज में वापसी की और सिंधू को तेज रैलियों में उलझाया, लेकिन सिंधु ने करार जवाब देते हुए 13-9 की बढ़त बनाए रखी। इसके बाद सिंधु के शॉट पर शटल कोर्ट के बाहर गिरने लगे या नेट से टकराने लगा, जिससे स्कोर 13-13 हो गया।

    चीन की खिलाड़ी ने इसके बाद बढ़त बनानी शुरू की और सिंधु दबाव में पिछड़ती चली गयी। इस दबाव के कारण उन्होंने लगातार दो बार बैकलाइन पर चूक गयी। वांग ने पांच मैच प्वाइंट हासिल किये और सिंधु का शॉट बाहर जाने के साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली।(एजेंसी की इनपुट के साथ)

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।