पीवी सिंधु और वांग के बीच दोनों ही गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले गेम में एक समय मुकाबला 14-14 की बराबरी पर था। हालांकि इसके बाद सिंधु ने कई अनफोर्ड एरर किए। वांग ने इसका फायदा उठाते हुए गेम को 21-16 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में ब्रेक तक सिंधु आगे चल रही थीं। लेकिन अंत में वांग ने गेम को अपने नाम करते हुए मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली। इस दौरान उन्होंने लगातार 9 पॉइंट जीते।
चोट से वापसी के बाद पीवी सिंधु का यह पहला टूर्नामेंट था। सेमीफाइनल मुकाबला 52 मिनट तक चला। दूसरे गेम की शुरुआत में सिंधु 1-3 से पिछड़ गईं, लेकिन जल्द 6-3 की बढ़त ले ली। वांग ने अंतर कम करने की कोशिश लेकिन सिंधु ने कोर्ट के कोण का बढ़िया इस्तेमाल करते हुए 11-6 से आगे हो गईं। ब्रेक के बाद वांग ने एक बार फिर आक्रामक अंदाज में वापसी की और सिंधू को तेज रैलियों में उलझाया, लेकिन सिंधु ने करार जवाब देते हुए 13-9 की बढ़त बनाए रखी। इसके बाद सिंधु के शॉट पर शटल कोर्ट के बाहर गिरने लगे या नेट से टकराने लगा, जिससे स्कोर 13-13 हो गया।
चीन की खिलाड़ी ने इसके बाद बढ़त बनानी शुरू की और सिंधु दबाव में पिछड़ती चली गयी। इस दबाव के कारण उन्होंने लगातार दो बार बैकलाइन पर चूक गयी। वांग ने पांच मैच प्वाइंट हासिल किये और सिंधु का शॉट बाहर जाने के साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली।(एजेंसी की इनपुट के साथ)














