• Business
  • Multibagger Share: फिर से करोड़पति बनाने निकल पड़ा यह शेयर! सिगरेट और खैनी बनाती है कंपनी, आज अपर सर्किट में फंसा

    नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिनमें अपर सर्किट लग गया। ऐसा ही एक शेयर एलीटकॉन इंटरनेशल लिमिटेड (Elitecon International Ltd) है। सोमवार को मार्केट खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस तेजी के साथ यह


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिनमें अपर सर्किट लग गया। ऐसा ही एक शेयर एलीटकॉन इंटरनेशल लिमिटेड (Elitecon International Ltd) है। सोमवार को मार्केट खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस तेजी के साथ यह शेयर दोपहर 2 बजे 114.84 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले 5 कारोबारी दिनों में इसमें 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 दिनों से इसमें अपर सर्किट लग रहा है।

    इस शेयर में यह ताजा तेजी कंपनी को मिले बड़े एक्सपोर्ट ऑर्डर के कारण आई है। यह ऑर्डर करीब 883 करोड़ रुपये का है। एलीटकॉन को यह ऑर्डर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की कंपनी यूवी इंटरनेशनल ट्रेड FZE से मिला है। इस डील के तहत एलीटकॉन इंटरनेशनल सिगरेट, प्रीमिक्स शीशा, हुक्का तंबाकू, स्मोकिंग मिक्सचर और तंबाकू से जुड़े दूसरे उत्पाद सप्लाई करेगी। इस कॉन्ट्रैक्ट में एक साल का लॉक-इन पीरियड भी शामिल है, जिसका मतलब है कि एक साल तक इस डील को खत्म नहीं किया जा सकता। यह डील कंपनी के लिए पूरे दो साल तक लगातार एक्सपोर्ट वॉल्यूम सुनिश्चित करेगी।
    Multibagger Stock: 5 साल में 4200% रिटर्न… इस शेयर ने कर दिया मालामाल, 1 साल पहले ₹6 से भी कम थी कीमत

    एलीटकॉन को क्या होगा फायदा?

    यूएई से मिले ऑर्डर से एलीटकॉन को बड़ा फायदा होगा। कंपनी की उत्पादन क्षमता का बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा। मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स की प्लानिंग भी आसान हो जाएगी। साथ ही कंपनी की मिडिल ईस्ट के बाजारों में पकड़ और मजबूत होगी। इन बाजारों में तंबाकू से जुड़े प्रोडक्ट की मांग काफी है। यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा और दो साल तक वैध रहेगा।

    करोड़पति बना चुका है यह शेयर

    यह शेयर अगस्त 2024 से लेकर अगस्त 2025 के बीच निवेशकों को करोड़पति बना चुका है। अगस्त 2024 में इसकी कीमत 1.34 रुपये थी। अगस्त 2025 में यह शेयर 422.65 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का हाई है। ऐसे में इसने अगस्त 2024 से अगस्त 2024 के बीच एक साल में निवेशकों को 31000% से ज्यादा रिटर्न दिया। इतने समय में इसने 50 हजार रुपये के निवेश को डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है।

    हालांकि अगस्त 2025 के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। यह शेयर गिरकर 86 रुपये तक आ गया था। यानी यह शेयर करीब 80 फीसदी तक गिर गया था। पिछले कुछ दिनों से इसमें आ रही तेजी बता रही है कि यह शेयर फिर से निवेशकों को करोड़पति बना सकता है।

    क्या करती है कंपनी?

    एलीटकॉन इंटरनेशनल कंपनी साल 1987 में शुरू हुई थी। यह कंपनी घरेलू बाजार और विदेशी बाजार में सिगरेट, स्मोकिंग मिक्सर, शीशा और तंबाकू इंडस्ट्री से संबंधित अन्य प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक पहले इसे काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 18,357.17 करोड़ रुपये था।

    डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।