• Business
  • Multibagger Stock: डिफेंस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न, कभी 10 रुपये से कम थी कीमत

    नई दिल्ली: इस समय कई डिफेंस स्टॉक में तेजी बनी हुई है। बुधवार को डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Apollo Micro Systems Ltd) के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस अपर सर्किट के साथ यह शेयर दिन के उच्चतम स्तर 272.50 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाद में यह मामूली


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: इस समय कई डिफेंस स्टॉक में तेजी बनी हुई है। बुधवार को डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Apollo Micro Systems Ltd) के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस अपर सर्किट के साथ यह शेयर दिन के उच्चतम स्तर 272.50 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाद में यह मामूली गिरावट के साथ 272.20 रुपये पर बंद हुआ। इस मल्टीबैगर स्टॉक में तेजी इसलिए आई क्योंकि इस कंपनी ने करीब 420 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने की घोषणा की। इन ऑर्डरों में एक बड़ी कंपनी (जो कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है) से मिला एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है।

    कंपनी ने दिन की शुरुआत में ही एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसकी एक सहायक कंपनी, आईडीएल एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (IDL Explosives Limited), को कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियों को थोक विस्फोटक (bulk explosives) सप्लाई करने का एक चालू कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 419.39 करोड़ रुपये है। इसके अलावा आईडीएल एक्सप्लोसिव्स को कार्ट्रिज विस्फोटक (cartridge explosives) सप्लाई करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये का एक एक्सपोर्ट ऑर्डर भी मिला है।
    Multibagger Stock: 16 महीने में 7700% रिटर्न, ₹10 से भी कम था इस शेयर का दाम, अब क्‍यों टिकी सबकी नजर?

    कुल ऑर्डर 420 करोड़ से ज्यादा

    कंपनी के अनुसार आईडीएल एक्सप्लोसिव्स को मिले इन सभी ऑर्डरों की कुल कीमत 420.89 करोड़ रुपये है। ये ऑर्डर कंपनी के सामान्य कामकाज के तहत मिले हैं और इनसे कंपनी की विस्फोटक और रक्षा से जुड़े क्षेत्रों में पकड़ और मजबूत होगी।

    यह नया ऑर्डर ऐसे समय में आया है जब कंपनी ने पिछले हफ्ते ही एक और महत्वपूर्ण घोषणा की थी। 26 दिसंबर को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने बताया था कि उन्हें एक निजी कंपनी से 100.25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स यानी ड्रोन सप्लाई करने के लिए है, जिसका अंतिम उपयोग रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

    कंपनी बढ़ा रही अपनी क्षमता

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (ASTRA Variant) के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह इकलौती ऐसी कंपनी है जिसने DRDO के स्वदेशी मिसाइल कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने तेलंगाना में एक बड़ी नई विस्तार योजना की घोषणा की थी। इस योजना का मकसद रक्षा निर्माण की अपनी क्षमता को बढ़ाना है। यह विस्तार अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर किया जाएगा और इससे भारत के रक्षा निर्माण क्षेत्र में कंपनी की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है।

    एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न

    इस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इसमें 40 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। वहीं बात अगर 5 साल की करें तो इतने समय में इसमें 2000 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। यानी 5 साल में इसने एक लाख रुपये के निवेश को 20 लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। उस समय इसके शेयर की कीमत 10 रुपये से भी कम थी।

    डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, आज़ाद हिन्द के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।