मंगलवार दोपहर 12:30 बजे बीएसई पर क्यूपिड के शेयर 8.68% की तेजी के साथ 423.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इंट्राडे के दौरान 433 रुपये पर पहुंचने के बाद इसमें कुछ गिरावट आई। कंपनी के शेयर में मंगलवार को यह तेजी शॉर्ट कवरिंग (जिन लोगों ने शेयर बेचे थे, उन्होंने वापस खरीदे) और कंपनी के लॉन्ग-टर्म फंडामेंटल्स पर निवेशकों का भरोसा लौटने की वजह से आई है। हालिया उछाल को और मजबूती देते हुए क्यूपिड के वित्तीय वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) बिजनेस अपडेट ने कामकाज की रफ्तार और बेहतर डिमांड विजिबिलिटी को दर्शाया।
दो मिनट में राधाकिशन दमानी के ₹162 करोड़ स्वाहा! टाटा के शेयर में क्यों आई 8% गिरावट
हाल में आई थी बड़ी गिरावट
क्यूपिड के शेयर में हाल में बड़ी गिरावट आई थी। कंपनी के शेयर 2 जनवरी को लगभग 20% गिर गए थे। इस गिरावट के बाद कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज को सफाई देनी पड़ी थी। क्यूपिड लिमिटेड ने अपनी स्टेटमेंट में कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी अनडिस्क्लोज्ड (यानी सार्वजनिक न की गई) बड़ी घटना या डेवलपमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जो उनके शेयर की कीमत या ट्रेडिंग वॉल्यूम में असामान्य हलचल का कारण बन सके।
6 महीने में जबरदस्त रिटर्न
कंपनी के शेयर ने करीब 3 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। वहीं 6 महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया है। 6 महीने में इसमें करीब 300 फीसदी की तेजी आई है। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर आज करीब 4 लाख रुपये हो चुकी होती।
वहीं एक साल में इसका रिटर्न और भी धांसू रहा है। एक साल में इसमें 400 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। एक साल पहले इसकी कीमत 80 रुपये से कुछ कम थी। अब यह करीब 424 रुपये है। ऐसे में एक साल में इसका रिटर्न 432 फीसदी रहा है। यानी एक साल में इसने एक लाख रुपये के निवेश को 5.32 लाख रुपये में बदल दिया है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, आज़ाद हिन्द के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।













