नेटफ्लिक्स का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब वह वार्नर ब्रदर्स के साथ अपनी डील फाइनल करने की कोशिश कर रही है। इस डील के होते ही ओटीटी का बाजार बदल जाएगा, क्योंकि इसके तहत नेटफ्लिक्स को वार्नर ब्रदर्स की सभी फिल्मों और शोज की लाइब्रेरी के राइट्स मिल जाएंगे। इसमें HBO मैक्स के शोज भी शामिल हैं।
1 जनवरी को ही हट जाएगी ‘क्रुक्ड हाउस’
रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जिन पॉपुलर टाइटल्स की स्ट्रीमिंग बंद होगी, उनमें गाइल्स पैकेट-ब्रेनर की क्रिएशन, ‘क्रुक्ड हाउस’ है। मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी की ओरिजिनल कहानी पर आधारित इस फिल्म में ग्लेन क्लोज, मैक्स आयरन्स, जिलियन एंडरसन, स्टेफनी मार्टिनी, क्रिस्टीना हेंड्रिक्स, टेरेंस स्टैम्प और जूलियन सैंड्स जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को इस प्लेटफॉर्म से हट जाएगी।
‘कोच कार्टर’ से ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ पर भी गाज
साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी को ही जेम्स वान की ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’, एडगर राइट की समीक्षकों द्वारा सराही गई ‘बेबी ड्राइवर’, और सैमुअल एल. जैक्सन अभिनीत ‘कोच कार्टर’ भी हटने वाली है। इसी के साथ ‘ब्लू स्ट्रीक’, ‘ब्लू क्रश’ और ‘ब्लू बीटल’ भी उसी तारीख को हट रही हैं। इनके साथ ‘कैप्टन फिलिप्स’, ‘क्लियर एंड प्रेजेंट डेंजर’, ‘क्रेजी रिच एशियन्स’, ‘डेथ बिकम्स हर’, और ‘डर्टी डांसिंग’ भी हट जाएंगी। गुरुवार, 1 जनवरी को हटने वाले पॉपुलर टाइटल्स में फ्लोरेंस प्यू, हैरी स्टाइल्स, ओलिविया वाइल्ड और क्रिस पाइन की विवादित फिल्म ‘डोंट वरी डार्लिंग’ भी है।
‘द हैंगओवर’ और ‘फिफ्टी शेड्स’ फ्रेंचाइज की फिल्में भी हटेंगी
सिर्फ ये फिल्में ही नहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म कई पॉपुलर फ्रेंचाइजी से भी कन्नी काटने वाला है। इनमें ‘जी.आई. जो’, ‘द हैंगओवर’, ‘कुंग फू पांडा’, ‘फिफ्टी शेड्स’, और ‘लारा क्रॉफ्ट’ फ्रेंचाइज की सभी फिल्में हटने वाली हैं। मैट डेमन स्टारर ‘द मार्टियन’ भी हट रही है। इसके साथ ही मार्टिन स्कोर्सेसी की ‘टैक्सी ड्राइवर’, एंटोनी फुक्वा की ‘ट्रेनिंग डे’, और ब्रायन डी पाल्मा की ‘स्कारफेस’ जैसी ऑल-टाइम क्लासिक्स भी हट रही हैं।
Netflix से 2026 में हटने वाली 55 फिल्मों और सीरीज की लिस्ट-
- Crooked House
- Aquaman and the Lost Kingdom
- Baby Driver
- Coach Carter
- Blue Streak
- Blue Crush
- Blue Beetle
- Captain Phillips
- Clear and Present Danger
- Crazy Rich Asians
- Death Becomes Her
- Dirty Dancing
- Don’t Worry Darling
- G.I. Joe: The Rise of Cobra
- G.I. Joe: Retaliation
- Snake Eyes: G.I. Joe Origins
- G.I. Joe: Ever vigilant
- The Hangover
- The Hangover Part II
- The Hangover Part III
- Kung Fu Panda
- Kung Fu Panda 2
- Kung Fu Panda 3
- Kung Fu Panda 4
- Fifty Shades of Grey
- Fifty Shades Darker
- Fifty Shades Freed
- Tomb Raider
- Lara Croft: Tomb Raider
- Lara Croft: Tomb Raider – The Cradle of Life
- The Martian
- Taxi Driver
- Training Day
- Scarface
- Ocean’s 8
- Star Trek
- The Sweetest Thing
- Zero Dark Thirty
- Mr Robot
- Donnie Darko
- Prison Break
- Confessions of a Shopaholic
- House of Lies
- the Maze Runner series
- Dodgeball
- Runaway Bride
- Meet Joe Black
- Lost
- The Mask
- I Love You Man
- How To Be Single
- Ghost
- The Goonies
- Dreamgirls
- Doctor Sleep
‘प्रिजन ब्रेक’ और ‘द मेज रनर’ सीरीज को भी टाटा-बाय
साल 2026 में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से जो दूसरे टाइटल हट जाएंगे उनमें, ‘ओशन्स 8’, ‘स्टार ट्रेक’, ‘द स्वीटेस्ट थिंग’, ‘जीरो डार्क थर्टी’, ‘मिस्टर रोबोट’, ‘डोनी डार्को’, ‘प्रिजन ब्रेक’, ‘कन्फेशन्स ऑफ ए शॉपाहोलिक’, ‘हाउस ऑफ लाइज’, ‘द मेज रनर’ सीरीज, ‘डॉजबॉल’, ‘रनअवे ब्राइड’, ‘मीट जो ब्लैक’, ‘लॉस्ट’, ‘द मास्क’, ‘आई लव यू मैन’, ‘हाउ टू बी सिंगल’, ‘घोस्ट’, ‘द गूनीज’, ‘ड्रीमगर्ल्स’, और ‘डॉक्टर स्लीप’ शामिल हैं।














