• Business
  • NSE Holidays 2026: साल 2026 में 15 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, कब-कब है छुट्टी? देखें पूरा कैलेंडर

    नई दिल्ली: शेयर बाजार के लिए साल 2026 की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कुछ दिनों पहले अपना आधिकारिक ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे ट्रेडर्स और निवेशकों को पहले से पता चल जाएगा कि अगले साल किन-किन दिनों शेयर बाजार बंद रहेगा। यह कैलेंडर एक्सचेंज के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: शेयर बाजार के लिए साल 2026 की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कुछ दिनों पहले अपना आधिकारिक ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे ट्रेडर्स और निवेशकों को पहले से पता चल जाएगा कि अगले साल किन-किन दिनों शेयर बाजार बंद रहेगा। यह कैलेंडर एक्सचेंज के नियमों और F&O रेगुलेशन के तहत जारी किया गया है। इसमें साल 2026 के लिए 15 पूरे ट्रेडिंग हॉलिडे की लिस्ट है, जो साल 2025 से एक दिन ज्यादा है। साथ ही, यह भी बताया गया है कि कौन-कौन से त्योहार वीकेंड पर पड़ रहे हैं और मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी।
    बाजार खुलते ही ऑल-टाइम हाई पर हिंदुस्तान कॉपर का शेयर, सात दिन में 48.35% उछली कीमत

    साल 2026 में कितने दिन बंद रहेंगे बाजार

    अगले साल यानी 2026 में इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और करेंसी मार्केट कुल 15 दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों की शुरुआत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से होगी। साल 2026 में इस दिन बाजार बंद रहेंगे:
    गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी
    होली: 3 मार्च
    रामनवमी: 26 मार्च
    महावीर जयंती: 31 मार्च
    गुड फ्राइडे: 3 अप्रैल
    अंबेडकर जयंती: 14 अप्रैल
    महाराष्ट्र दिवस: 1 मई
    बकरी-ईद: 28 मई
    मुहर्रम: 26 जून
    गणेश चतुर्थी: 14 सितंबर
    गांधी जयंती: 2 अक्टूबर
    दशहरा: 20 अक्टूबर
    दिवाली (बलिप्रतिपदा): 10 नवंबर
    गुरु नानक जयंती: 24 नवंबर
    क्रिसमस: 25 दिसंबर

    दिवाली के लिए अलग से छुट्टी नहीं

    एक खास बात यह है कि इस बार दिवाली के लिए अलग से कोई छुट्टी नहीं है, क्योंकि दिवाली लक्ष्मी पूजन 8 नवंबर को रविवार को पड़ रहा है। साल 2026 में चार बड़े त्योहार वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर आ रहे हैं। वीकेंड पर शेयर बाजार बंद रहता है। ऐसे में इन त्योहारों के लिए अलग से कोई छुट्टी नहीं है।
    महाशिवरात्रि: 15 फरवरी (रविवार)
    ईद-उल-फितर: 21 मार्च (शनिवार)
    स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त (शनिवार)
    दिवाली लक्ष्मी पूजन: 8 नवंबर (रविवार)

    कब है मुहूर्त ट्रेडिंग?

    दिवाली के शुभ अवसर पर एक्सचेंज 8 नवंबर रविवार को मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन करेगा। यह एक घंटे की खास ट्रेडिंग विंडो होती है, जिसका समय दिवाली के करीब आने पर बताया जाएगा।

    2026 के लिए बाजार का अनुमान

    साल 2025 में शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। साल 2026 भारतीय इक्विटी के लिए रिकवरी का साल हो सकता है। जानकारों के मुताबिक कंपनियों के मुनाफे में स्थिरता आने और सरकारी नीतियों के मजबूत होने से बाजार अपनी खोई हुई जमीन वापस पा सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक साल 2026 में निफ्टी 30,000 के स्तर तक जा सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।