13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को शाहिद और विशाल दोनों के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है।
शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’
‘ओ रोमियो’ शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की चौथी साथ में फिल्म है, जो हिंदी सिनेमा को नए मुकाम पर ले जाएगी। ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्मों से कमाल करने वाली इस जोड़ी को देख लोग बहुत एक्साइटेड हो गए हैं।
‘ओ रोमियो’ का पोस्टर
पोस्टर फिल्म के मिजाज को बखूबी दिखा रहा है। शाहिद का खून से सना चेहरा, आक्रामक एक्सप्रेशन ऐसे किरदार की ओर इशारा करते हैं जो गुस्से से भरा रहता है। फोटो में हिंसा तो झलकती है, लेकिन साथ ही कुछ अलग अंदाज भी है, जो दर्द, जुनून और इमोशन पर आधारित कहानी का संकेत देती है। यह एक ऐसा नजरिया है जो एक ही समय में खतरनाक और सेंसेटिव दोनों लगता है।
पोस्टर देख क्या बोले फैंस!
पोस्टर पर फैंस ने भी कुछ इसी तरह के कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने लिखा- कबीर सिंह का बाप आने वाला है। एक ने कहा- ये जोड़ी तो तूफान लाएगी। एक ने लिखा- हैदर, मकबूल, ओमकारा और अब रोमियो… विशाल भारद्वाज कमाल तो करेंगे। एक बोला- शाहिद कपूर का किलर अवतार पागल करके मानेगा। ज्यादातर फैंस ने शाहिद और विशाल की जोड़ी की खूब तारीफ की है।













