• Sports
  • On this day: टी20 मैच में 400 से ज्यादा रन, दो सुपर ओवर और रोहित शर्मा का बवाल, ऐसा मैच नहीं देखा होगा

    दो साल पहले आज ही के दिन यानी 17 जनवरी 2024 को बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम एक ऐसे ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बना जिसे क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच न केवल हाई-स्कोरिंग रहा, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के उन दुर्लभ मैचों में शुमार


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 17, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दो साल पहले आज ही के दिन यानी 17 जनवरी 2024 को बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम एक ऐसे ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बना जिसे क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच न केवल हाई-स्कोरिंग रहा, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के उन दुर्लभ मैचों में शुमार हो गया जिसका फैसला एक नहीं, बल्कि दो सुपर ओवर के जरिए हुआ।

    रोहित शर्मा ने ठोका शतक

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और एक समय स्कोर 22 रन पर 4 विकेट था। यहां से कप्तान रोहित शर्मा (121*) और रिंकू सिंह (69*) ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम को 212 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

    जवाब में अफगानिस्तान ने भी हार नहीं मानी। उनके शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े, जिनमें गुलबदीन नैब की 23 गेंदों में नाबाद 59 रनों की आतिशी पारी सबसे अहम रही। अंतिम गेंद पर नैब के संघर्ष की बदौलत अफगानिस्तान ने स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद शुरू हुआ सुपर ओवर का ड्रामा।

    सुपर ओवर में क्या हुआ?

    पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद नबी के पैरों से लगकर थ्रो डिफलेक्ट होने पर लिए गए अतिरिक्त रन पर काफी विवाद भी हुआ। भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल केवल 1 रन बना सके और मैच फिर से टाई हो गया।

    दूसरे सुपर ओवर में टीम की जीत

    रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के एक छक्के और एक चौके की मदद से 11 रन बनाए। हालांकि, रोहित के दोबारा बल्लेबाजी करने आने पर नियमों को लेकर मैदान पर काफी बहस हुई। 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के सामने रोहित शर्मा ने स्पिनर रवि बिश्नोई पर भरोसा जताया। बिश्नोई ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहली तीन गेंदों के भीतर ही दो विकेट चटकाकर अफगानिस्तान को केवल 1 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह भारत ने यह मैच और सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।