• Sports
  • On This Day in 2019: 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ‘बाहुबली’ बनी थी टीम इंडिया, कंगारुओं ने टेक दिए थे घुटने

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम माना जाता है। घर हो या फिर बाहर, ऑस्ट्रेलिया को हराना कभी आसान नहीं रहा है। घरेलू परिस्थिति में तो यह टीम और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। टीम के पास धुरंधर बल्लेबाज से लेकर गेंदबाजों की फौज है। यही वजह है कि एशियाई टीम


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम माना जाता है। घर हो या फिर बाहर, ऑस्ट्रेलिया को हराना कभी आसान नहीं रहा है। घरेलू परिस्थिति में तो यह टीम और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। टीम के पास धुरंधर बल्लेबाज से लेकर गेंदबाजों की फौज है। यही वजह है कि एशियाई टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में सालों लग गए। आज ही के दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था।

    2018-19 में विजेता बनी थी टीम इंडिया

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी2018-19 का समापन आज के ही दिन हुआ था। 7 जनवरी 2019 को सिडनी टेस्ट ड्रॉप पर खत्म हुआ था। इसके साथ ही भारत ने 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल गया था। भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 622 रन ठोक दिए। चेतेश्वर पुजारा ने 193 और ऋषभ पंत ने 159 रन ठोके। रविंद्र जडेजा के बल्ले से 81 रन निकले। कुलदीप यादव ने पंजा खोला और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 6 ही रन बनाए थे कि बारिश आ गई। 5वें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। यह मैच तो भारत नहीं जीत पाया लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।

    पहले तीन मैचों में क्या हुआ?

    उस सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था। भारत ने उस मैच को 31 रनों से जीता था। पहली पारी में 250 रन बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 235 पर रोक दिया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 307 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पारी 291 रन पर सिमट गई। चेतेश्वर पुजारा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए विराट कोहली के शतक के बाद भी पर्थ टेस्ट जीत लिया। नाथन लायन टीम की जीत के हीरो थे। एमसीजी पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया तो मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से फिफ्टी निकली। जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट झटके और भारत ने मैच को 137 रनों से अपने नाम कर लिया।

    4 मैच में 521 रन बनाने के लिए चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। अन्य कोई बल्लेबाज सीरीज में 350 रनों का आंकड़े को पार नहीं कर पाया था। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 21 शिकार किए थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।