• Technology
  • OnePlus 15s में होगा 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी, BIS पर लिस्‍ट, जल्‍द हो सकती है भारत में लॉन्चिंग

    वनप्‍लस 15 और वनप्‍लस 15R जैसी डिवाइसेज को लॉन्‍च करने के बाद कंपनी अपना एक और स्‍मार्टफोन भारत में पेश करने जा रही है। यह OnePlus 15s होगा, जिसे इंडियन सर्टिफ‍िकेशन प्‍लेटफॉर्म ‘BIS’ पर लिस्‍ट कर दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, लिस्‍ट हुए स्‍मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2793 है। OnePlus 15s पिछले साल आए


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 19, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वनप्‍लस 15 और वनप्‍लस 15R जैसी डिवाइसेज को लॉन्‍च करने के बाद कंपनी अपना एक और स्‍मार्टफोन भारत में पेश करने जा रही है। यह OnePlus 15s होगा, जिसे इंडियन सर्टिफ‍िकेशन प्‍लेटफॉर्म ‘BIS’ पर लिस्‍ट कर दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, लिस्‍ट हुए स्‍मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2793 है। OnePlus 15s पिछले साल आए OnePlus 13s की जगह लेगा। इस बार कई अपग्रेड इस फोन में दिए जा सकते हैं। 200 मेगापिक्‍सल का कैमरा फोन में देखने को मिल सकता है। इस फोन को 7 हजार एमएएच की बैटरी के साथ पावर्ड किया जा सकता है।

    OnePlus 15s का डिस्‍प्‍ले, रिफ्रेश रेट

    एक टिप्‍सटर ने OnePlus 15s (ref.) के BIS पर आने की जानकारी दी है। बताया है कि अपकमिंग वनप्‍लस स्‍मार्टफोन में 6.32 इंच का 1.5K ओलेड डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा। यह कर्व्‍ड ना होकर एक फ्लैट डिस्‍प्‍ले होगा, जोकि 165 हर्त्‍ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी अपने नए स्‍मार्टफोन को एक कॉम्‍पैक्‍ट डिवाइस के तौर पर लेकर आ रही है। इसे अबतक के सबसे पावरफुल स्‍नैपड्रैगन चिपसेट- Snapdragon 8 Elite Gen 5 से पैक किया जा सकता है।

    मेटल फ्रेम के साथ आएगा Oneplus 15s?

    ऐसा कहा जा रहा है कि OnePlus 15s में 200 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा मौजूद होगा। यह 50 मेगापिक्‍सल भी हो सकता है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसमें अल्‍ट्रावाइड कैमरा मौजूद नहीं होगा। कंपनी मेटल फ्रेम के साथ फोन को लाने वाली है और यह आईपी69 रेटिंग को सपोर्ट करेगा, जो फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाएगी। यह फोन 7 हजार एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है। फोन की चार्जिंग क्षमताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है।

    कॉम्‍पैक्‍ट स्‍मार्टफोन का बढ़ता ट्रेंड

    पिछले साल से ही कॉम्‍पैक्‍ट स्‍मार्टफोन्‍स का मार्केट भारत में बढ़ रहा है। गूगल, वनप्‍लस, वीवो और ऐपल प्रमुख कंपनियां हैं, जो इस सेग्‍मेंट में जोर लगा रही हैं। इस साल हमने आईफोन 16ई, वनप्‍लस 13एस, वीवो एक्‍स200FE जैसी डिवाइसेज को इस प्राइस कैटिगरी में लॉन्‍च होते हुए देखा। अब वनप्‍लस 15एस एक बार फ‍िर से कॉम्‍पैक्‍ट स्‍मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचा सकता है। यह नए साल में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।