• Technology
  • OnePlus Turbo 6 सीरीज: 9000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन चीन में लॉन्च, अब भारत की बारी?

    OnePlus Turbo 6 Series Launched: 9000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन। आपका और मेरा यह सपना जल्द ही सच हो सकता है। वनप्लस ने चीन में अपनी नई टर्बो 6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V शामिल हैं। इन नए टर्बो मॉडल्स में 9,000mAh की बड़ी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    OnePlus Turbo 6 Series Launched: 9000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन। आपका और मेरा यह सपना जल्द ही सच हो सकता है। वनप्लस ने चीन में अपनी नई टर्बो 6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V शामिल हैं। इन नए टर्बो मॉडल्स में 9,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो आजकल के स्मार्टफोन्स में सबसे बड़ी बैटरियों में से एक है। साथ ही, इनमें दमदार प्रोसेसर और धूल और पानी से बचाव के लिए कई IP रेटिंग्स भी दी गई हैं। चीन के बाद इस स्मार्टफोन को भारत में लाने की भी तैयारी है।

    हालांकि, भारतीय बाजार में फोन OnePlus Nord 6 के नाम से लाया जा सकता है। भारत समेत ग्लोबल मार्केट फोन कब लॉन्च होगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    वनप्लस टर्बो 6 सीरीज की कीमत

    वनप्लस टर्बो 6 को चीन में 2,099 युआन (लगभग 27,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लाया गया है। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2,399 युआन (लगभग 30,000 रुपये) है। वहीं, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2,599 युआन (लगभग 33,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले सबसे टॉप मॉडल को 2,899 युआन (लगभग 37,000 रुपये) में लॉन्च किया है। यह फोन लाइट चेजर सिल्वर, लोन ब्लैक और वाइल्ड ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा।

    वनप्लस टर्बो 6V की बात करें तो चीन में इसकी कीमत 1,699 युआन (लगभग 21,000 रुपये) से शुरू है। यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,899 युआन (लगभग 24,000 रुपये) और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 2,199 युआन (लगभग 28,000 रुपये) है। यह फोन फियरलेस ब्लू, लोन ब्लैक और नोवा व्हाइट रंगों में आया है।

    वनप्लस टर्बो 6 में मिलती है 9000mAh की बैटरी

    वनप्लस टर्बो 6 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर लगा है। यह 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें हाई रिफ्रेश-रेट वाली डिस्प्ले है। साथ ही, फोन एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने पर भी गर्म नहीं होता है। यह फोन ColorOS 16 पर चलता है।

    इसमें 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। फोन 9,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही, यह 27W की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग्स दी गई हैं, जो इसे धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित रखती हैं।

    फोन में 50MP का सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है। इसके अलावा, इसमें फुल-फंक्शन NFC और मल्टी-बैंड GPS सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी हैं।

    वनप्लस टर्बो 6V के गजब फीचर्स

    वनप्लस टर्बो 6V में Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर लगा है। यह 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसमें भी 9,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। टर्बो 6V में IP66, IP68, IP69 और IP69K सर्टिफिकेशन मिलते हैं। इसका कैमरा सेटअप टर्बो 6 जैसा ही है। अन्य फीचर्स में NFC सपोर्ट, डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS और फोन की मजबूती बढ़ाने के लिए स्ट्रक्चरल रीइन्फोर्समेंट भी शामिल है।

    क्या भारत में होंगे लॉन्च?

    फिलहाल, टर्बो 6 सीरीज सिर्फ चीन में लॉन्च हुई है। लेकिन उम्मीद है कि वनप्लस इन डिवाइस को भारत में एक अलग ब्रांडिंग के साथ लाएगा। इसे नॉर्ड 6 सीरीज के नाम से लाया जा सकता है। पिछले सालों में, वनप्लस ने अपने टर्बो लाइनअप को अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए रीब्रांड किया है और इस बार भी ऐसा ही हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारतीयों को नॉर्ड ब्रांडेड फोन में 9000mAh की बैटरी मिल सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।