• Technology
  • Oppo Reno 15 Pro Mini Price: नाम की तरह कीमत में ‘मिनी’ नहीं होगा, लॉन्च से पहले दाम लीक

    Oppo Reno 15 Series में इस बार कंपनी एक मिनी मॉडल भी लेकर आएगी। इस फोन को कॉम्पैक्ट साइज और दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। अगर आप सोच रहे हैं कि कॉम्पैक्ट डिजाइन और मिनी नाम होने का मतलब है कि फोन को मिड रेंज में लाया जाएगा तो ऐसा नहीं है। लॉन्च से


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Oppo Reno 15 Series में इस बार कंपनी एक मिनी मॉडल भी लेकर आएगी। इस फोन को कॉम्पैक्ट साइज और दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। अगर आप सोच रहे हैं कि कॉम्पैक्ट डिजाइन और मिनी नाम होने का मतलब है कि फोन को मिड रेंज में लाया जाएगा तो ऐसा नहीं है। लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। लोकप्रिय टिप्सटर अभिषेक यादव ने फोन की कीमत बताई है। उनेक अनुसार, ओप्पो रेनो 15 प्रो मिनी की कीमत 59,999 रुपये के आसपास हो सकती है।

    59,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है फोन

    टिप्सटर के मुताबिक, ओप्पो रेनो 15 प्रो मिनी में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा। इस फोन की बॉक्स प्राइस 64,999 रुपये हो सकती है। भारत में बॉक्स प्राइस अक्सर असली बिक्री कीमत से थोड़ी ज्यादा होती है। इस कारण, टिपस्टर का मानना है कि यह फोन असल में लगभग 59,999 रुपये के आसपास लॉन्च हो सकता है। बैंक या फिर लॉन्च ऑफर के साथ फोन 2000-3000 रुपये कम में उपलब्ध कराया जा सकता है।

    हालांकि, यह कीमत भी कम नहीं कही जा सकती है। अगर हम पिछले साल लॉन्च हुए रेनो 14 को भी देखें तो उसका सबसे महंगा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 49,999 रुपये यानी मिनी से 10 हजार कम में लॉन्च हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो जल्द ही भारत में अपनी रेनो15 सीरीज लॉन्च करने वाला है। ओप्पो पिछले कुछ हफ्तों से इस सीरीज को टीज कर रहा है, जिसमें खास तौर पर इसके कैमरे और इस्तेमाल में आसानी पर फोकस किया जा रहा है।

    फोन के कन्फर्म फीचर्स

    ओप्पो ने कन्फर्म किया है कि रेनो15 प्रो मिनी में 6.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका वजन लगभग 187 ग्राम होगा और यह 7.99 mm पतला होगा। कॉम्पैक्ट फोन के लिए यह साइज और मोटाई काफी स्टैंडर्ड है। रेनो15 प्रो मिनी में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स मिलेंगी। ये रेटिंग्स आजकल मिड-रेंज फोन में भी देखने को मिल रही हैं। इसके USB-C पोर्ट के चारों ओर एक प्लैटिनम कोटिंग भी दी गई है। हालांकि, यह रोजमर्रा के इस्तेमाल में कितना फर्क डालेगी, यह फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसमें 200MP का मेन कैमरा होगा, जिसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी होगा। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 6,200mAh की बैटरी हो सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।