फिल्म O’Romeo में शाहिद कपूर गैंगस्टर हुसैन उस्तरा और तृप्ति गैंगस्टर सपना दीदी के किरदार में हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच लव स्टोरी देखने को मिलती है, जहां अंत में एक्ट्रेस का किरदार हीरो को छोड़कर कहीं चला जाता है और उसी के प्यार में उस्तरा रोमियो बन जाता है। इधर नाना पाटेकर पुलिस रोल में हैं, जो शाहिद के कैरेक्टर को चेतावनी देते रहते हैं। इसके अलावा, ट्रेलर में काफी गालियां हैं, जिनको बीप नहीं किया गया। साथ ही काफी वायलेंस है, जो ‘एनिमल’ और ‘धुरंधर’ की याद दिलाती है।
‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर, शाहिद लगे कबीर सिंह
फिल्म के ट्रेलर में कुछ एक जगह पर अविनाश तिवारी दिखाई दिए, जिनसे नजर हटा पाना बेहद मुश्किल रहा। वह शाहिद कपूर पर भी भारी पड़ते दिखे। क्योंकि इस फिल्म में शाहिद को देख लोगों को ‘कबीर सिंह’ की वाइब आ रही है और अविनाश एकदम अलग और उनकी डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को दीवाना बना रही है।
‘ओ रोमियो’ की कास्ट
बता दें कि इस फिल्म की कहानी हुसैन जैदी (पत्रकार और लेखक) ने लिखी है। वही, फिल्म का स्क्रीनप्ले विशाल भारद्वाज और रोहन नरुला ने किया है। डायलॉग्स भी डायरेक्टर ने लिखे हैं, जो कि बेहद शानदार हैं और मीम मटेरियल भी। फिल्म में विक्रांत मैसी स्पेशल अपीयरेंस में हैं और इनके अलावा, अरुणा ईरानी, हुसैन दलाल और राहुल देशपांडे भी अहम भूमिका में दिखेंगे।
‘ओ रोमियो’ को लेकर विवाद
बता दें कि इस फिल्म की रिलीज को लेकर गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर ने आपत्ति जताई है। उन्होंने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा था और उनसे इसकी रिलीज को टालने की गुजारिश की थी। साथ ही 7 दिन के अंदर 2 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में मांगे थे क्योंकि उन्हें लगता है कि मेकर्स ने फिल्म में उनके पिता की नेगेटिव इमेज दिखाई है। साथ ही कहा है कि सपना दीदी और उनके बाबा के बीच भाई-बहन का रिश्ता था, और फिल्म में लव-स्टोरी दिखाई गई है।














