• Entertainment
  • Oscar 2026 Nominations: क्‍या ‘होमबाउंड’ मारेगी बाजी, जानिए भारत में कब और कहां देखें LIVE इवेंट

    22 जनवरी की शाम को ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2026 के नॉमिनेशंस का ऐलान होने वाला है। दुनियाभर की नजरें फिल्म वर्ल्ड की इस सबसे प्रतिष्ठित और बड़े अवॉर्ड समारोह पर नजरें रहेंगी। हर साल ऑस्कर्स को अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) आयोजित करता है। भारत की तरफ से इस बार ऑस्कर्स में ‘होमबाउंड’


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    22 जनवरी की शाम को ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2026 के नॉमिनेशंस का ऐलान होने वाला है। दुनियाभर की नजरें फिल्म वर्ल्ड की इस सबसे प्रतिष्ठित और बड़े अवॉर्ड समारोह पर नजरें रहेंगी। हर साल ऑस्कर्स को अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) आयोजित करता है। भारत की तरफ से इस बार ऑस्कर्स में ‘होमबाउंड’ का नाम शामिल है, जिसका नॉमिनेशंस में मुकाबला है। साथ में ‘कांतारा’ और ‘सिस्टर मिडनाइट’ भी रेस हैं। ऑस्कर्स अवॉर्ड्स का आयोजन 15 मार्च 2026 को होगा, पर नॉमिनेशंस का ऐलान 22 जनवरी को किया जाएगा।

    Oscars Awards 2026 यानी 98वें अकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस भारत में कब और कहां देखें, सारी जानकारी यहां बता रहे हैं।

    भारत में कब और कहां देखें Oscars 2026 के नॉमिनेशंस?

    भारतीय समयानुसार, ऑस्कर अवॉर्ड्स 2026 के नॉमिनेशंस का ऐलान शाम करीब सात बजे किया जाएगा। इसे अकेडमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट oscar.com और oscar.org पर देखा जा सकता है। इन वेबसाइट पर इन्हें लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा इन अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन को अकेडमी अवॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और यूट्यूब चैनल पर भी स्ट्रीम किया जाएगा और वहां भी इन्हें देखा जा सकता है।

    इंटरनेशनल ऑडियंस यहां देख सकते हैं ऑस्कर्स 2026 के नॉमिनेशंस

    वहीं, इंटरनेशनल ऑडियंस ऑस्कर्स के नॉमिनेशन को एबीसी के गुड मॉर्निंग अमेरिका पर देख सकते हैं, जहां नॉमिनेशंस का लाइव ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा नॉमिनेशंस को हुलु, डिज्नी+ और एबीसी न्यूज लाइव पर भी स्ट्रीम किए जा सकते हैं। इन अवॉर्ड्स को एक्टर डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन होस्ट करेंगे। वो शॉर्टलिस्ट की गई उन फिल्मों के नाम का ऐलान करेंगे, जो ऑस्कर्स 2026 के फाइनल नॉमिनेशन पाएंगी।

    भारत के लिए गर्व का मौका, ‘होमबाउंड’ एक और राउंड आगे, ये फिल्में भी लिस्ट में

    भारत की बात करें, तो इस बार देश के लिए गर्व का मौका है क्यंकि ‘होमबाउंड’ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटिगरी में हुई वोटिंग में एक और राउंड आगे बढ़ चुकी है। इस फिल्म के अलावा भारत से कई और फिल्में ऑस्कर्स की शुरुआती लिस्ट में जगह बना चुकी हैं। इनमें अनुपम खेर की ‘तन्वी: द ग्रेट’, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘टूरिस्ट फैमिली’ जैसे नाम शामिल हैं। इन फिल्मों का नाम बेस्ट पिक्चर की रिमाइंडर लिस्ट में शामिल किया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।